17&18 March 2021 Current affairs

फिनलैंड के पीएम के साथ वर्चुअल शिखर बैठक 

चर्चा में क्यो

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ़िनलैंड के प्रधानमंत्री सना मरीन ने भारत और फ़िनलैंड के बीच वर्चुअल शिखर बैठक में भाग लिया । 

    तथ्य

  • यह 16 मार्च 2021 को आयोजित की गयी ।
  • दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों संपूर्ण परिदृश्य पर चर्चा की और वैश्विक और क्षेत्रों के मुद्दों पर अपने विचारों का आदान प्रदान किया ।
  •  वर्चुअल शिखर बैठक ने भारत – फिनलैंड द्विपक्षीय संबंधों के और विस्तार के लिए खाका प्रदान किया है । 

   भारत और फिनलैंड का संबंध 

  • दोनों देश व्यापार और निवेश , शिक्षा , नवाचार , विज्ञान और प्रौद्योगिकी , अनुसंधान और विकास , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , आदि के क्षेत्र में सहयोग करते हैं । 
  • भारत में 100 से अधिक फिनलैंड कंपनियां चल रही हैं । 
  • दोनों देशों ने पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।

फिनलैंड 

  • यह एक उत्तरी यूरोपीय देश है जिसकी राजधानी हेलसिंकी है 
  • इसकी मुद्रा यूरो है ।
  •  यह स्वीडन , रूस , नॉर्वे , बोथोनिया की खाड़ी और फिनलैंड की खाड़ी के साथ सीमाएं साझा करता है । 
  • यह यूरोप का आठवां सबसे बड़ा देश है । 
  • सना मारिन फिनलैंड के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं ।

वैश्विक हथियार हस्तांतरण रिपोर्ट

   चर्चा में क्यों?

  हाल ही में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) द्वारा ‘वैश्विक हथियार हस्तांतरण’ रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है।  2011-15 और 2016-20 के बीच हथियारों के आयात में 33 फीसदी की कमी आई है |

  SIPRI – Stockholm International Peace Research Institute

   प्रमुख बिन्दु

  • रूसी हथियारों पर निर्भरता कम होने के कारण भारतीय हथियार की आयात में कमी देखी जा रही है ।
  • भारत घरेलू रक्षा उत्पादन 2025 तक 1.75 लाख करोड़ रुपये के रक्षा कारोबार का लक्ष्य रखा है।
  • 2016-20 के दौरान भारत के शीर्ष तीन हथियार आपूर्तिकर्ता देश रूस (49%), फ्रांस (18%) और इज़राइल (13%) थे।
  • वर्ष 2016-20 के दौरान विश्व के पांच सबसे बड़े हथियार निर्यातक अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी और चीन थे ।
  • जबकि 2016-20 के कालखंड में सबसे बड़े आयातक सऊदी अरब, भारत, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया और चीन है।

SIPRI के बारें में 

  • 1966 में स्थापित एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है ।
  • मुख्यालय स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में स्थित है।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 

     सन्दर्भ

 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस हर साल 16 मार्च को मनाया जाता है । इसे राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के रूप में भी जाना जाता है । 

    तथ्य

  • यह पहली बार 1995 में मनाया गया था ।
  • 1995 में , भारत ने पल्स पोलियो कार्यक्रम शुरू किया था ।
  •  2014 में , डब्लूएचओ ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया । 
  • अप्रैल के अंतिम सप्ताह में , हर साल विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह मनाया जाता है ।
  •  विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह 2021 का विषय है- “ वैक्सीन हमें करीब लेकर आती है ” । 
  • टीकाकरण वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली रोग पैदा करने वाले एजेंटों के खिलाफ प्रतिरक्षी बन जाती है ।
  •  प्रतिरक्षण पर विस्तारित कार्यक्रम ( इपीआई ) 1978 में शुरू किया गया था । 
  • 1985 में , इसे यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के रूप में नाम दिया गया था ।
  •  यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत , 12 बीमारियों के खिलाफ नि : शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है 

      राष्ट्रीय रूप से 9 रोगों के खिलाफ उप

  • राष्ट्रीय रूप से 3 बीमारियों के खिलाफ डिप्थीरिया , पटुंसिस , टिटेनस , पोलियो , मीजल्स , रूबेला , बचपन की तपेदिक का गंभीर रूप रोटावायरस दस्त , न्यूमोकोकल न्यूमोनिया और जापानी एन्सेफलाइटिस जिनमें से रोटावायरस वैक्सीन और न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन विस्तार की प्रक्रिया में हैं।
  • जबकि जेई वैक्सीन केवल स्थानिक जिलों में प्रदान किया जाता है।
  • हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी के कारण हेपेटाइटिस बी और मेनिन्जाइटिस और निमोनिया

 मुख्य विशेषताएं

  • ‘गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन’ ।
  • विशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए गर्भ काल की ऊपरी सीमा को 20 से बढ़ाकर 24 सप्ताह तक किया जायेगा।
  • गर्भधारण के 20 सप्ताह तक के गर्भ की समाप्ति के लिए एक प्रदाता (चिकित्सक) की राय और गर्भधारण के 20-24 सप्ताह तक के गर्भ की समाप्ति के लिए दो प्रदाताओं (चिकित्सकों) की राय की जरूरत होगी।

गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन (संशोधन) विधेयक, 2021

   चर्चा में क्यों?

     हाल ही में राज्यसभा ने गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन अधिनियम, 1971 में संशोधन करने वाले ‘गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन (संशोधन) विधेयक 2021’ को मंजूरी प्रदान कर दी गयी थी।

  संशोधन आवश्यक

  • 20 सप्ताह से अधिक की गर्भावस्था को समाप्त करने की इजाजत हेतु महिलाओं को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है।
  • कई मामले ऐसे भी आते हैं जब बलात्कार,यौन शोषण इत्यादि जैसे अवांछित मामलों से जुड़े गर्भपात को अनुमति लेने के लिए भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है।
  • प्रसूतिविदों का कहना है कि असुरक्षित गर्भपात सेवाएं प्रदान करने वाले स्थानों पर मातृ मृत्यु का खतरा और भी बढ़ जाता है।

   मुख्य विशेषताएं

  • विशेष श्रेणी की महिलाओं के सन्दर्भ में ‘गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन’ नियमों में किये जाने वाले संशोधनों में परिभाषित किया जाएगा। 
  • विशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए गर्भ काल की ऊपरी सीमा को 20 से बढ़ाकर 24 सप्ताह तक किया जायेगा ।
  • गर्भनिरोधक की विफलता के आधार को महिलाओं और उनके साथी के लिए बढ़ा दिया गया है।

आदित्य L1 मिशन 

चर्चा में क्यों?

      कोविड -19 महामारी के कारण आदित्य L-1 मिशन में हुई देरी के कारण अब भारत यह मिशन वर्ष 2021 के अंत तक लॉन्च करेगा ।

आदित्य-एल1 का उद्देश्य ‘सन-अर्थ लैग्रैनियन प्वाइंट 1’ (L 1) की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है।

  आदित्य एल-1 मिशन के बारे मे

  • आदित्य एल- 1 को सूर्य एवं पृथ्वी के बीच स्थित एल-1 लग्रांज/लेग्रांजी बिंदु के निकट स्थापित किया जाएगा।

   क्या होता हैं लग्रांज/लेग्रांजी बिंदु 

  • सूर्य के केंद्र से पृथ्वी के केंद्र तक एक सरल रेखा खींचने पर जहां सूर्य और पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल बराबर होते हैं, वह लग्रांज बिंदु कहलाता है।
  • लग्रांज बिंदु पर सूर्य और पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल समान रूप से लगने से दोनों का प्रभाव बराबर हो जाता है।
  • लग्रांज बिंदु को एल-1, एल-2, एल-3, एल-4 और एल-5 से निरूपित किया जाता है। 

रेड सैंडर्स 

   चर्चा में क्यों?

   हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स (APSRSASTF) ने शेषाचलम पहाड़ियों में रेड सैंडर्स की तस्करी करने वालों को पकड़ा है।

रेड सैंडर्स क्या है?

  • लाल चंदन या रेड सैंडर्स (Red sanders) चंदन की एक गैर सुगंधित किस्म है। लाल रंग का होने की वजह से इसे ‘रक्त चंदन’ भी कहा जाता है।
  • रेड सैंडर्स का वैज्ञानिक नाम पेरोकार्पस सैंटालिनस  है।
  • रेड सैंडर्स आंध्र प्रदेश की स्थानिक पेड़ हैं और ये पूरे विश्व में केवल भारत के तिरुपति में प्रसिद्ध बालाजी मंदिर से सटे जंगलों (शेषाचलम) में पाये जाते हैं।
  • इस प्रकार शेषाचलम बायोस्फीयर रिजर्व और पहाड़ी क्षेत्र विश्व में एकमात्र स्थान है जहां रेड सैंडर्स प्राकृतिक रूप से पाये जाते हैं।

   संरक्षण

  • IUCN की लाल सूची में ‘रेड सैंडर्स’ को ‘इनडैनजर्ड श्रेणी’ में शामिल किया गया है।
  • CITES की परिशिष्ट- II के तहत भी संरक्षित किया गया है।

   रेड सैंडर्स का उपयोग

  • इसमें कई अन्य औषधीय गुण भी पाए जाते हैं।
  • रेड सैंडर्स परमाणु विकिरण को अवशोषित कर सकते हैं।
  • लकड़ी संगीत वाद्ययंत्र और लक्जरी फर्नीचर के लिए एक अच्छा कच्चा माल है।
  • फर्नीचर बनाने, मधुमेह के इलाज में और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।

भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान ने जैव कैप्सूल के लिए पेटेंट प्राप्त 

   सन्दर्भ

  भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान को जैव कैप्सूल विकसित करने के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है ।

   प्रमुख बिन्दु

  •  आईसीएआर ने जैव – कैप्सूल के माध्यम से रोगाणुओं को संग्रहीत करने और वितरित करने की एक विधि विकसित की है । 
  • इसे आईसीएआर के वैज्ञानिक एम आनंदराज , आर दिनेश और वाई . के . बिनी द्वारा विकसित किया गया है ।
  •  जैव – कैप्सूल का उपयोग मिट्टी की गुणवत्ता और पर्यावरण की स्थिति में सुधार के लिए किया जाएगा । 
  • यह कीटनाशकों और अन्य रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने में मदद करेगा । 
  • हाल ही में पेटेंट किए गए बायो – कैप्सूल का उपयोग मसाले और सब्जियों की खेती के लिए किया जाएगा । 
  • आईसीएआर बायो – कैप्सूल पहला एनकैप्सुलेटेड बायोफर्टिलाइज़र है ।
  •  बायो – कैप्सूल फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विभिन्न फायदेमंद सूक्ष्मजीवों जैसे ट्राइकोडर्मा , स्यूडोमोनास और बेसिलस का उपयोग करते हैं ।
  • केरल , कर्नाटक , तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , महाराष्ट्र आदि राज्यों के किसानों द्वारा जैव – कैप्सूल का उपयोग किया जा रहा है । 
  • उत्तर – पूर्वी राज्यों के किसान भी इन जैव – कैप्सूलों का उपयोग कर रहे हैं ।

 भारत में पेटेंट : – 

  • भारत में पेटेंट 1970 के पेटेंट अधिनियम द्वारा शासित है।
  •  इसे 20 वर्षों के लिए दिया जाता है । 
  • पेटेंट , डिजाइन और व्यापार चिन्ह महानियंत्रक का कार्यालय पेटेंट , डिज़ाइन और ट्रेड मार्क्स के भारतीय कानून का संचालन करता है ।

तैरता हुआ सौर फार्म 

   चर्चा में क्यो

   दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म सिंगापुर में बनाया जाएगा । सिंगापुर एशिया में सबसे बड़ी प्रति व्यक्ति कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जकों में से एक है । 

    तथ्य

  • यह अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म का निर्माण कर रहा है । 
  • सिंगापुर सरकार 2025 तक सौर ऊर्जा के उपयोग को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है । 
  • जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने के लिए सिंगापुर अधिक पेड़ लगाने और स्वच्छ ईंधन ( क्लीनर ईंधन ) का उपयोग करने की भी योजना बना रहा है ।
  •  दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क कर्नाटक में स्थित है । 

   सिंगापुर

  •  यह दक्षिण पूर्व एशिया में एक संप्रभु द्वीप राष्ट्र है । 
  •  इसकी राजधानी शहर सिंगापुर है और मुद्रा सिंगापुर डॉलर है । 
  • ली हिसयन लूंग सिंगापुर के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं ।

गुलमर्ग में शीतकालीन खेल संस्थान 

सन्दर्भ

    युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने घोषणा की है कि सरकार जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में एक शीतकालीन खेल संस्थान स्थापित करेगी । 

तथ्य

  • सरकार ने विभिन्न खेलों में कश्मीरी युवाओं को बढ़ावा देने और प्रशिक्षण के लिए एक रोडमैप तैयार किया है । 
  • हाल ही में , सरकार ने 26 फरवरी से 2 मार्च तक गुलमर्ग में दूसरा खेले इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन किया है । 
  • जम्मू – कश्मीर के गुलमर्ग में पहला खेलो इंडिया विंटर गेम्स आयोजित किया गया था ।
  •  आइस स्केटिंग , आइस हॉकी , स्की माउंटेनियरिंग कुछ प्रसिद्ध शीतकालीन खेल हैं ।
  • शीतकालीन ओलंपिक खेल शीतकालीन खेलों का एक प्रमुख खेल आयोजन है ।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply