PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • हाल ही में किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है- फिनलैंड
  • हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है- चीन
  •  हाल ही में किस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है- भारतीय स्टेट बैंक
  • किस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है- राजस्थान
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में किस मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा जिस मंत्रालय ने आयुष के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है- आयुष मंत्रालय
  •  साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर जो बन गए हैं- जेहान दारुवाला
  • भारत के किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा- पश्चिम बंगाल
  •  अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस किस दिन मनाया जाता है-7 दिसंबर
  • दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- अतुल वासन

This Post Has One Comment

  1. 720p izle

    Only wanna comment that you have a very nice web site , I the design and style it actually stands out. Bettye Burch Quintessa

Leave a Reply