हाल ही में किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है- फिनलैंड
हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है- चीन
हाल ही में किस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है- भारतीय स्टेट बैंक
किस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है- राजस्थान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में किस मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा जिस मंत्रालय ने आयुष के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है- आयुष मंत्रालय
साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर जो बन गए हैं- जेहान दारुवाला
भारत के किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा- पश्चिम बंगाल
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस किस दिन मनाया जाता है-7 दिसंबर
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- अतुल वासन
Only wanna comment that you have a very nice web site , I the design and style it actually stands out. Bettye Burch Quintessa