नेता प्रतिपक्ष(Leader of Opposition)
संदर्भ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में ‘नेता प्रतिपक्ष’ / ‘विपक्ष के नेता’ चुने जाने की तैयारी हो चुकी है। वर्तमान ‘नेता प्रतिपक्ष’ ग़ुलाम नबी आज़ाद का कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
तथ्य
- नेता प्रतिपक्ष’ सदन में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का नेता होता है, जिसके सदस्यों की संख्या, सदन की कुल संख्या के दसवें हिस्से से कम नहीं होनी चाहिए।
- यह एक वैधानिक पद है,
महत्व:
- ‘नेता प्रतिपक्ष’ (LoP) को ‘छाया प्रधान मंत्री’ भी कहा जाता है।
- अगर वह सरकार गिरती है, तो वह उम्मीद कर सकती है कि वह सत्ता संभालने के लिए तैयार रहेगी।
- नीतिगत और विधायी कार्यों में विपक्ष के कामकाज में सामंजस्य और प्रभावशीलता लाने में ‘नेता प्रतिपक्ष’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- जवाबदेही और पारदर्शिता संबंधी, केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), केंद्रीय सूचना आयोग ( CIC), लोकपाल आदि संस्थानों में नियुक्तियों हेतु द्विदलीयता और तटस्थता लाने में ‘नेता प्रतिपक्ष’ की अहम भूमिका होती है।
भुखमरी-उन्मूलन
संदर्भ:
हाल ही में, ‘भुखमरी एवं कुपोषण उन्मूलन’ हेतु खाद्य प्रणालियों और पोषण संबंधी पहली बार तैयार किये गए स्वैच्छिक दिशानिर्देशों को विश्व खाद्य सुरक्षा समिति’ -CFS के सदस्यों ने अनुमोदित कर दिया है।
केंद्र में सात प्रमुख क्षेत्रों
- पारदर्शी, लोकतांत्रिक और जवाबदेह संचालन।
- आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय संवहनीयता और जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में स्वस्थ आहार हासिल करने हेतु संवहनीय खाद्य आपूर्ति श्रृंखलाएं।
- संवहनीय खाद्य प्रणालियों के माध्यम से स्वस्थ आहार तक समान और न्यायसंगत पहुंच।
- संवहनीय खाद्य प्रणालियों में खाद्य सुरक्षा।
- जन-केंद्रित पोषण संबंधी ज्ञान, शिक्षा और जानकारी।
- खाद्य प्रणालियों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण।
- मानवीय संदर्भों में लचीली खाद्य प्रणाली।
उद्देश्य
- संयुक्त राष्ट्र पोषण कार्यवाही दशक (2016-2025), में सहायता करना है।
- सभी के लिए, ‘पर्याप्त भोजन का अधिकार’ हासिल करने की मांग करना।
CFS
- स्थापना – वर्ष 1974 में,
- एक अंतर-सरकारी निकाय है।
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के नए वकील
- एक ब्रिटिश वकील , करीम खान को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य वकील ( प्रॉसीक्यूटर ) के रूप में चुना गया है ।
तथ्य
- वह फातुओ बेनसौदा की जगह लेंगे ।
- वह जून 2021 में अपना नौ साल का कार्यकाल शुरू करेंगे ।
- उन्होंने 72 देशों का वोट प्राप्त किया और आयरलैंड , स्पेन और इटली के उम्मीदवारों को हराया ।
- वह आईसीसी के इतिहास में तीसरे मुख्य वकील ( प्रॉसीक्यूटर ) होंगे ।
- उनके लिए पहला काम सदस्य राज्यों के बीच आईसीसी की वैधता को बढ़ाना होगा ।
- इससे पहले , संयुक्त राज्य अमेरिका , चीन और रूस ने आईसीसी के अधिकार क्षेत्र को मान्यता देने से इनकार कर दिया है । भारत आईसीसी का सदस्य नहीं है ।
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ( आईसीसी )
- इसकी स्थापना 2002 में हुई थी ।
- यह एक अंतरसरकारी संगठन है जो अंतर्राष्ट्रीय अपराधों जैसे युद्ध अपराधों , मानवता के खिलाफ अपराध , नरसंहार , आदि के लिए व्यक्तियों पर मुकदमा चला सकता है ।
- इसका मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में स्थित है ।
- चिली इबो – ओसूजी अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के वर्तमान अध्यक्ष हैं ।
- इसमें 123 सदस्य शामिल हैं ।
स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती
सन्दर्भ
स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती 12 फरवरी को पूरे देश में मनाई गई है । कई प्रतिष्ठित नेताओं ने स्वामी दयानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी ।
स्वामी दयानंद सरस्वती
- उनका जन्म 12 फरवरी 1984 को गुजरात हुआ था।
- उनका असली नाम मूल शंकर था ।
- उन्होंने 1875 में बंबई में आर्य समाज की स्थापना की ।
- उन्होंने नारा दिया था- ‘ वेदों की ओर लौटो ‘ और ‘ वेद सभी ज्ञान के स्रोत हैं ।
- वह जाति व्यवस्था , मूर्ति पूजा और अस्पृश्यता के खिलाफ थे ।
- उन्होंने पुरुषों और महिलाओं की शिक्षा के लिए दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूलों की स्थापना की थी ।
- उन्होंने सत्यार्थ प्रकाश , संस्कारविधि , ऋग्वेदादि भाष्यभूमिका आदि सहित कई प्रसिद्ध पुस्तकें लिखी हैं ।
विश्व रेडियो दिवस
सन्दर्भ
13 फरवरी विश्व रेडियो दिवस हर साल दुनिया भर में 13 फरवरी को मनाया जाता है । यह सूचना प्राप्त करने के लिए रेडियो के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है । विषय – ” न्यू वर्ल्ड , न्यू रेडियो ” है
उप – विषय – विकास , नवाचार और संबंध
तथ्य
- यह वर्ष विश्व रेडियो दिवस का 10 वां संस्करण है ।
- 2012 में , संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 67 वें सत्र में औपचारिक रूप से 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाने का संकल्प अपनाया था ।
- भारत में , पहला कार्यक्रम 1923 में रेडियो क्लब ऑफ बॉम्बे द्वारा प्रसारित किया गया था ।
- ऑल इंडिया रेडियो ( AIR ) की स्थापना 1936 में हुई थी ।
रेडियो
- गूल्येलमो मार्कोनी रेडियो के आविष्कारक हैं ।
- यह संचार के लिए रेडियो तरंगों का उपयोग करता है ।
- रेडियो तरंगें 30 हर्ट्ज़ ( ह ) और 300 गीगाहर्ट्ज़ ( गीगा ) के बीच आवृत्ति की विद्युतचुम्बकीय तरंगें हैं ।
टीम रूद्रा
मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
योगराज पटेल (VDO)-
अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)
प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
कृष्ण कुमार (kvs -t )
अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।