भारत में टीकाकरण अभियान
चर्चा में क्यों
हाल ही में “राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) “ द्वारा प्रकाशित “हेल्थ इन इंडिया” रिपोर्ट के अनुसार भारत में 5 में से दो बच्चे अपना टीकाकरण कार्यक्रम पूरा नहीं करते हैं।
महत्वपूर्ण तथ्य
- रिपोर्टानुसार, टीकाकरण अभियान पूरा न करने वाले अधिकांश बच्चे खसरे के विरुद्ध और अन्य बीमारियों के विरुद्ध असुरक्षित हैं।
- राजधानी दिल्ली में आधे से भी कम बच्चों को सभी आठ आवश्यक टीके दिए गए हैं।
- देश में 5 वर्ष से कम आयु के केवल 59.2 % बच्चे ही पूरी तरह से प्रतिरक्षित हैं।
पूर्णटीकाकरण का अर्थ
एक बच्चा “अपने जीवन के पहले वर्ष में” कुल आठ टीकों की खुराक का एक समूह प्राप्त करें।
रिपोर्ट
- देशभर में 97% बच्चों को कम से कम एक टीका की खुराक प्राप्त हुई (जिसमें अधिकतर तपेदिक का BCG टीका या जन्म के समय पोलियो का पहला टीका)
- 67% बच्चों को खसरा का टीका प्राप्त हुआ।
- केवल 58% लोगों को पोलियो के टीके की दो अन्य खुराके
- 54% को डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनेस से बचने के लिए टीके की प्राप्ति होती है।
- पूर्ण टीकाकरण मामले में शीर्ष राज्य मणिपुर (75%), आंध्र प्रदेश (73.6%), मिजोरम (73.4%)
- पूर्ण टीकाकरण मामले में नागालैंड (12%) का प्रदर्शन सबसे खराब
- ग्रामीण भारत में करीब 95% नागरिक भारत में लगभग 86% बच्चों का टीकाकरण सरकार/सर्वजनिक अस्पतालों में हुआ है।
भारत में टीकाकरण कार्यक्रम
- सर्वप्रथम 1978 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा expained programme of immunization (EPI) के रूप में पेश किया गया था।
- 1985 में EPI का नाम बदलकर universal immunization programme कर दिया गया।
- UPI के उद्देश्य टीकाकरण कवरेज को तेजी से बढ़ाना
- सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार
- प्रदर्शन की निगरानी के लिए एक जिलेवार प्रणाली का निर्माण
- वैक्सीन के निर्माण में आत्मनिर्भरता।
- UPI भारत में प्रतिवर्ष 2.67 तरुण नवजात शिशुओं तथा 2.9 करोड़ गर्भवती महिलाओं को लक्षित करता है।
नोट – पूर्ण टीकाकरण कवरेज को 90 % तक बढ़ाने के लिए “मिशन इंद्रधनुष”को लागू किया गया।
रियल मैंगो / रेअर मैंगो : एक अवैध सॉफ्टवेयर
चर्चा का कारण
RPF में कोविड-19 महामारी के दौरान कन्फर्म ट्रेन आरक्षण टिकट हथियाने के लिए अवैध सॉफ्टवेयर “रियल मैंगो’ का पता लगाया।
नोट – यह एक अवैध सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग रेलवे आरक्षण पुष्टि के लिए किया जाता है।यह प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर भारतीय रेल टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया को तीव्र गति से संपादित करता है।
अवसंरचना निवेश न्यास मॉडल
- हाल ही में CCEA (cabinet committee Of economic affairs)द्वारा अवसंरचना निवेश माडल के माध्यम से विद्युत मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की संपत्ति के मौद्रिक करण को मंजूरी प्रदान की गई है। यह पहली बार है जब कोई के द्वारा अपनी संपत्तियों का मौत रिकॉर्ड करके नए परियोजनाओं को निधि देने के लिए आए का उपयोग करके परिसंपत्ति रीसाइक्लिंग का कार्य करेगा।
अवसंरचना निवेश मॉडल क्या है?
- यह एक म्यूच्यूअल फंड की भांति एक सामूहिक निवेश योजना हैजो अवसंरचना हुए नीचे और संस्थागत निवेशकों से प्राप्त होने वाले धन का प्रत्यक्ष निवेश निवेश करके जवाब अर्जित करने में सक्षम बनाती है यह भी नियम 2014 द्वारा संचालित की जाती है।
- Power Grid corporation of India की शुरुआत 1992 से 93 हुई जो कि वर्तमान में एक महारत्न कंपनी है।
Narcotic control bureau (NCB)
- यह ड्रग तस्करी से लड़ने व अवैध पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने हेतु एक नोडल एजेंसी है।
- इसकी स्थापना 1986 में की गई तथा यह गृह मंत्रालय के अधीन एक शीर्ष समन्वय एजेंसी है।
मानद राजपूत (honorary counsul)
- हाल ही में लक्समवर्ग के इतावास ने सेतुरमण महालिंगम को चेन्नई में देश का नया मानद राजदूत नियुक्त किया है। उनके अधिकार क्षेत्र में केरल व तमिलनाडु आएगा।
- मानद राजदूत वे अशासकीय व्यक्ति होते हैं जो बिना परिश्रमिक के अपने कार्यों को पूरा करते हैं।
- यह पासपोर्ट आवेदनों को स्वीकार नहीं करते हैं और ना ही वह बीजा या निवास परमिट से संबंधित मामलों को देखते हैं।
राज्यसभा का उपसभापति
- संविधान के अनुच्छेद 89 के अंतर्गत यह एक संवैधानिक पद है।
- इसके अनुसार राज्य सभा द्वारा पद रिक्त स्थान को भरने के लिए अपने किसी एक सांसद को उपसभापति के रूप में चुना जाएगा।
उपसभापति के कार्य
- सभापति की अनुपस्थिति में भी वह बतौर सभापति कार्य करता है।
शक्तियां
- उपसभापति,सभापति के अधीनस्थ नहीं होता वह राज्यसभा के प्रति सीधे उत्तरदाई होता है।
- जब सभापति द्वारा अध्यक्षता दी जाती है तो उपसभापति एक साधारण सदस्य की तरह होता है।
- उपसभापति के वेतन व भत्ता, संसद द्वारा तय किया जाता है जो भारत की संचित निधि पर भारित होता है।
उपसभापति निम्नलिखित तीन मामलों में अपना पद त्याग करता है
- कार्यकाल की समाप्ति होने पर
- सभापति को लिखित त्यागपत्र देने पर
- राज्यसभा सदस्यों द्वारा बहुमत से पारित प्रस्ताव द्वारा, हालांकि इस तरह के प्रस्ताव के लिए 14 दिनों की अग्रिम सूचना देना अनिवार्य होता है।
पंजाब एक ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य
‘ देखो अपना देश’ वेबीनार श्रृंखला
चर्चा में – पर्यटन मंत्रालय ने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आर के माध्यम से पंजाब की विरासत का प्रदर्शन किया।
पंजाब के विषय में
- पंचनाथ की भूमि
- तीज, लोहड़ी, बसंत पंचमी, वैशाखी एवं होल्ला मल्लाह आदि प्रमुख त्यौहार।
- अमृतसर गुरु अमर दास द्वारा प्रारंभ पूर्ण राम दास द्वारा।
- गुरु अर्जुन देव ने हरमिंदर साहिब अथवा दरबार साहिब के भवन की आधारशिला रखी।
- बाबा बंदा सिंह ने 1710 में वर्तमान फतेहगढ़ साहिब क्षेत्रफल मुगलों को हराकर विजय प्राप्त की।
ODF+ एवं ODF++
- स्वच्छ भारत मिशन सहरी के अंतर्गत
- ODF+ यदि किसी दिन किसी व्यक्ति को खुले में शौच अथवा पेशाब नहीं करते हुए पाया जाता है तो उस क्षेत्र को ODF+ घोषित कर दिया जाता है।
- ODF++ मल कीचड़/सेण्टेज और नालियों का सुरक्षित रूप से प्रबंधन एवं उपचार वाले क्षेत्रों को यह ऊर्जा दिया जाता है।
लाभ का पद
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 (१) एवं अनुच्छेद 191 (१) मैं लाभ के पद का उल्लेख किया गया है।
- लाभ के पद को संविधान अथवा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में परिभाषित नहीं किया गया।
लाभ के पद के अंतर्गत उप योग्यता के आधार
- भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के अधीन लाभ के पद का धारण करने पर
- मानसिक रूप से बीमार होने पर
- अवमुक्त दिवालिया होने पर
- यदि वह भारत का नागरिक ना हो।
डिजिटल डिवाइड : कारण एवं प्रभाव
- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 75 में दौर के सर्वेक्षण के अंतर्गत परिवारिक सामाजिक उपभोग शिक्षा पर एक रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुख्य अंश
- दिल्ली में इंटरनेट की पहुंच सबसे अधिक उड़ीसा में सबसे अधिक खराब स्थिति।
- हिमाचल प्रदेश वह केरल राज्य में सर्वाधिक इंटरनेट पहुंच वाले राज्य हैं।
- केरल ¼ घरों में ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। जबकि डिजिटल डिवाइड की गंभीर स्थिति को दिखाता है।
डिजिटल डिवाइड के प्रभाव
- शिक्षा पर प्रभाव
- सामाजिक प्रभाव
- अन्य प्रभाव
कारण
- कम साक्षरता दर
- भौगोलिक स्थिति
- डिजिटल साक्षरता की कमी
Team rudra
Abhishek Kumar Verma
Amarpal Verma
Krishna
Yograj Patel
anil Kumar Verma
Rajeev Kumar Pandey
Prashant Yadav
Dr.Sant lal
Sujata Singh
Anand Yadav
Geography team mppg college ratanpura mau
- Surjit Gupta
- Saty Prakash Gupta
- Shubham Singh
- Akhilesh Kumar
- Sujit Kumar Prajapti