PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • वह देश जिसके उपग्रह हायाबुसा-2 ने रायगु नामक क्षुद्रग्रह से पृथ्वी पर लौटने की यात्रा शुरू की है- जापान
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2020 में किये जाने वाले विकास कार्यों में किस देश ने एक करोड़ 35 लाख डॉलर का सहयोग देने का संकल्प जताया है- भारत
  • सुप्रीम कोर्ट ने किस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से संबंधित पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह मामला 7 जजों की बेंच को भेज दिया है- सबरीमला मंदिर
  • वह भारतीय खिलाड़ी किसका नाम TIME 100 Next सूची में शामिल किया गया है- दुती चंद
  • इसरो ने हाल ही में किस मिशन के लिए 12 संभावित यात्रियों का चुनाव किया है- गगनयान मिशन
  • यूनेस्को द्वारा कब से जब तक यूनेस्को हेरिटेज वीक मनाये जाने की घोषणा की गई है- 19 से 25 नवंबर
  • TRACE Bribery Risk Matrix के अनुसार दक्षिण एशिया के किस देश में रिश्वत के लेन-देन का रिस्क सबसे अधिक है- बांग्लादेश
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘शिशु सुरक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- असम
  • हाल ही में जॉर्डन ने किस देश के साथ हुए 25 वर्ष पुराने शांति संधि के एक प्रावधान का अंत कर दिया है- इजराइल
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश

Leave a Reply