Prelims Facts

Prelims Facts

  • कहां बसों के लिए एचसीएनजी डिस्पेंसिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया – दिल्ली में
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 दवाओं के लिए वेबसाइट शुरू की। -“CUReD”
  • किसने ने भारत का पहला खादी कपड़ा फुटवियर लॉन्च किया। – एमएसएमई मंत्री
  •  कब भारत-अमेरिका 2 + 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता होने वाली है। – 27 अक्टूबर
  • उड़ान दिवस – 21 अक्टूबर
  • किसने असम में भारत के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी। – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 
  • लोकसभा, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की खर्च सीमा में कितने की वृद्धि की गयी –10%
  • लोकसभा चुनाव: खर्च की सीमा को 70 लाख से रुपये से बढ़ाकर कितना किया गया – 77 लाख रुपये
  • विधानसभा चुनाव: खर्च की सीमा को 28 लाख से रुपये से बढ़ाकर कितना किया गया- 30.80 लाख रुपये
  • बेंडिंग द कर्व: द रिस्टोरेटिव पावर ऑफ प्लेनेट-बेस्ड डाइटस’ रिपोर्ट को किनके द्वारा प्रकाशित किया गया है?- विश्व वन्यजीव कोष
  • हाल ही में भारत ने किस राज्य में स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु-सक्षम पृथ्वी || मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया? – ओडिशा

Leave a Reply