Prelims Facts

Prelims Facts

Prelims fact

  • 8 जुलाई 2020 को केंद्रीय मंत्रीमंडल ने “एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” को मंजूरी दी।
  • हाल ही में कैबिनेट ने 3 सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को 12,450 करोड  रुपए पूंजीगत निवेश को मंजूरी दी – 1- United India insurance company limited ( UIICL) 2- Oriental insurance company limited ( OICL)3- राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड (NICL)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-V) के तहत (प्रवासी /गरीबों के लिए) एक उप योजना चलाई गई है जिसका नाम है – एफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्सेज
  • दक्षिणी – पूर्वी एशिया क्षेत्र में दो देश जो रूबेला और मीजल्स खत्म करने वाले पहले देश बन गए हैं – श्रीलंका और मालदीव (WHO की घोषणा)
  • सरकारी भूमि की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करने वाला भारत का पहला राज्य – उड़ीसा 
  • मिशन सागर – कोविड-19 में हिंद महासागर में देशों की मदद करने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा किया गया प्रयास सफलतापूर्वक पूरा किया गया  ( 49 दिन में , INS केसरी द्वारा)
  • ऑपरेशन समुद्र सेतु – विदेशों से भारतीय नागरिकों को नौसेना द्वारा स्वदेश लाने का प्रयास ( 55 दिनों तक चला जिसमें 3992 नागरिकों को समुद्री मार्ग से देश वापस लाया गया)

Leave a Reply