17 February 2021 Current affairs

करलापट वन्यजीव अभयारण्य 

   चर्चा में क्यों?

    पिछले कुछ दिनों में ओडिशा के कालाहांडी जिले के करलापट वन्यजीव अभयारण्य में छह हाथियों की मौत हो गई है।

   प्रमुख बिन्दु

  • हाथियों की मृत्यु पेस्टुरेल्ला मल्टीडिडा नाम के एक वैक्टेरिया से संक्रमित होकर रक्तस्रावी हैमरेज सेप्टिसीमिया (Haemorrhage Septicemia-HS) बीमारी से पीड़ित होने से हुई हैं।

   हैमरेज सेप्टिसीमिया क्या है?

  • हैमरेज सेप्टिसीमिया एक बैक्टीरिया जनित बीमारी है। इस बैक्टीरिया का नाम पेस्टुरेल्ला मल्टीडिडा हैं।
  • यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक जानवर से दूसरे जानवर में भी फैलती है।
  • जानवरों के श्वसन तंत्र और फेफड़े प्रभावित होते हैं, जिससे गंभीर निमोनिया हो सकता है।
  • ज़्यादातर पानी भैंस, मवेशी और बाइसन(bison) को प्रभावित होते हैं।

   करलापट वन्यजीव अभयारण्य 

  • यह लगभग 175 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ।
  • 2018 की जनगणना के अनुसार इस अभयारण्य में लगभग 17 हाथी थे।
  • विभिन्न प्रकार के पक्षी जैसे मोर, हॉर्नबिल, रेड जंगल फाउल, पार्टरिड्स, स्पुरफॉल, हिल मैना, ब्राह्मणी पतंग आदि पाए जाते हैं।

महाबाहु-ब्रह्मपुत्र परियोजना 

चर्चा में क्यों?

         प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी भारत में निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ सहित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

   परियोजना के बारे में

  • इसके अंतर्गत नीमाटी-मजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिण गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगिमारी के बीच रो-पैक्स पोत संचालन का उद्घाटन किया जाना है।
  • नेमाटी और मजुली के बीच 420 किलोमीटर की कुल दूरी कम होकर केवल 12 किलोमीटर रह जाएगी।
  • उत्तर और दक्षिण गुवाहाटी के बीच लगभग 40 किलोमीटर की दूरी केवल 3 किलोमीटर रह जाएगी।
  • धुबरी-हतसिंगीमारी के बीच 220 किलोमीटर की दूरी को कम होकर 28 किलोमीटर रह जाएगी।

   मजुली पुल के बारे में

  • प्रधानमंत्री मजुली (उत्तरी तट) और जोरहाट (दक्षिणी तट) के बीच ब्रह्मपुत्र पर दो लेन पुल के लिए भी भूमिपूजन करेंगे।
  • यह पुल “एनएच-715के” पर स्थित होगा और नीमतिघाट (जोरहाट की तरफ) और कमलाबारी (मजुली की तरफ) को जोड़ेगा।
  • पुल का निर्माण मजुली के लोगों की एक लंबी मांग रही है, जो पीढ़ियों से असम की मुख्य भूमि से जुड़ने के लिए नौका सेवाओं पर निर्भर हैं।

अमेज़न इंडिया 

चर्चा में क्यो

 अमेज़न इंडिया 2021 के अंत तक भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण शुरू कर देगी ।

   तथ्य

  • शुरुआत में , कंपनी भारत में अमेज़न फायर टीवी स्टिक का उत्पादन करेगी ।
  •  अमेज़न चेन्नई में एक विनिर्माण लाइन स्थापित करेगी । 
  • कंपनी क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ अनुबंध के आधार पर अमेज़न इंडिया अपने विनिर्माण प्रयासों को शुरू करेगी । 
  • इस साल के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाएगा । 
  • क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी है । 
  • फॉक्सकॉन ताइवान की बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स अनुबंध निर्माता है । 
  • जेफ बेजोस ने 1994 में अमेज़न की स्थापना की थी । यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है ।

 ई – छावनी पोर्टल 

चर्चा में क्यो

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ई – छावनी पोर्टल एवं मोबाइल ऐप लॉन्च किया । यह देश भर के 62 छावनी बोर्डों के निवासियों के लिए ऑनलाइन नगरपालिका सेवाएं प्रदान करेगा । 

    तथ्य

  • यह पोर्टल ई – गॉवफाउंडेशन , भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( बीईएल ) , डायरेक्टरेट जनरल डिफेंस एस्टेट्स ( डीजीडीई ) तथा नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ( एनआईसी ) द्वारा विकसित किया गया है । 
  • छावनी क्षेत्रों के निवासी इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी नागरिक शिकायतें दर्ज कर सकते हैं । 
  • यह पट्टों के नवीकरण , जन्म और मृत्यु के ऑनलाइन पंजीकरण , पानी और सीवरेज कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन , आदि सहित विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा । 
  • यह छावनी बोर्डों के निवासियों को सेवाओं के समय पर वितरण में मदद करेगा । 

    छावनी बोर्ड : 

  • यह रक्षा मंत्रालय के तहत एक नागरिक प्रशासन निकाय है । 
  • यह छावनी अधिनियम , 2006 द्वारा विनियमित है ।
  •  बोर्ड के सदस्य का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है ।

क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप 

चर्चा में क्यों?

          भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) पर मसौदा दिशानिर्देशों जारी करते हुए कहा है कि गैर-खुदरा उपयोगकर्ताओं को हेजिंग और अन्य उद्देश्यों के लिए क्रेडिट डेरिवेटिव में लेनदेन करने की अनुमति होगी।

क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप क्या होता है?

  • क्रेडिट डिफ़ॉल्ट स्वैप किसी विशेष कंपनी द्वारा डिफ़ॉल्ट जोखिम के खिलाफ कराया गया एक प्रकार का बीमा है।
  • क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप को एक प्रकार का वित्तीय व्युत्पन्न (डेरिवेटिव) या अनुबंध भी कहा जाता है।
  •  किसी निवेशक को उसके क्रेडिट जोखिम को किसी अन्य निवेशक के साथ “स्वैप” करने या “ऑफसेट” करने की अनुमति देता है।

   हेजिंग क्या है?

  • आसान शब्दों में कहा जाये तो जब कोई क्रेता, विक्रेता या निवेशक अपने कारोबार या परिसंपत्ति (असेट) को संभावित मूल्य परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के उपाय करता है तो उसे ‘हेजिंग’ कहते हैं।
  • हेजिंग रणनीतियों में आमतौर पर विकल्प और वायदा अनुबंध डेरिवेटिव्स शामिल होते हैं।

  रानी गाइदिनल्यू – नागालैंड की रानी लक्ष्मीबाई 

  • जन्म 26 जनवरी 1915 को मणिपुर के तमेंगलोंग जिले के तौसेम उप-खंड के नुन्ग्काओ (लोंग्काओ) नामक गांव में हुआ था।
  • 13 वर्ष की उम्र में ही क्रांतिकारी आंदोलन में भा।
  • उन्होंने अपने चचेरे भाई जादोनांग के ‘हेराका’ आंदोलन से जुड़ गयी।
  • हेराका आंदोलन का लक्ष्य प्राचीन नागा धार्मिक मान्यताओं की बहाली और पुनर्जीवन प्रदान करना था।
  • धीरे-धीरे ‘हेराका’ आंदोलन में रानी गाइदिनल्यू को जनजाति क्षेत्र में विख्यात चेराचमदिनल्यू देवी का अवतार माना जाने लगा।
  • रानी ने अपने समर्थकों और स्थानीय नागा नेताओं के साथ मिलकर अंग्रेजों का विरोध करना शुरू कर दिया।
  • 1933 से लेकर सन 1947 तक रानी गाइदिनल्यू को विभिन्न जेलों में कैद रखा गया। 
  • भारत सरकार के द्वारा उन्हें ‘ताम्रपत्र स्वतंत्रता सेनानी पुरस्कार’, पद्म भूषण और ‘विवेकानंद सेवा पुरस्कार’ प्रदान किया गया।
  • निधन 17 फरवरी, 1993 को हो गया।

Leave a Reply