अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए निर्वाचन प्रक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने हेतु पात्रताएं
- उम्मीदवार की जन्मजात नागरिकता अनिवार्य है
- न्यूनतम 14 साल से संयुक्त राज्य अमेरिका का निवासी होना चाहिए
- आयु 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
मतदान कौन कर सकता है?
- अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से (लोगों द्वारा) नहीं बल्कि ‘निर्वाचक मंडल’ नामक एक प्रक्रिया के माध्यम से निर्वाचकों द्वारा चुना जाता है।
निर्वाचक मंडल पद्धति प्रक्रिया
- निर्वाचक मंडल में कुल 538 सदस्य होते हैं जो अलग-अलग राज्यों से आते हैं जनता सीधे तौर पर इन्हीं सदस्यों को चुनती है जो आगे जाकर राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं।
- प्रत्येक सदस्य एक चुनावी मत का प्रतिनिधित्व करता है और राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 या अधिक निर्वाचकों के समर्थन की जरूरत होती है।
- चुनाव में किसी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत प्राप्त ना होने की स्थिति में अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन (House of Representative) के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति के चुनाव हेतु मतदान किया जाता है।
चावल को पोषण युक्त बनाने हेतु परियोजना
संदर्भ- चावल को पोषण युक्त बनाने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए इसके वितरण को मजबूत करने हेतु केंद्र प्रायोजित पायलट परियोजना लागू करने के लिए 15 राज्यों की पहचान की गई है।
प्रमुख बिंदु
- इस पायलट योजना को 2019-2020 से प्रारंभ कर 3 साल की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है।
- चावल को पोषण युक्त बनाना, चावल में आवश्यक पोषक तत्वों की मात्रा की वृद्धि करना और चावल की पोषण गुणवत्ता में सुधार करने की एक विधि होती है।
- पोषण युक्त चावल में विटामिन ए, विटामिन बी 1, विटामिन बी 12, फोलिक एसिड, आयरन व जिंक उपयुक्त मात्रा में पाए जाते हैं जबकि सामान्य चावल में मुख्य रूप से कार्बोहाइड्रेट की पूर्ति करता है।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP)
- यह रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल विभाग द्वारा चलाया गया एक अभियान है।
- इसके अंतर्गत विशेष केंद्रों के माध्यम से आम लोगों को सस्ती कीमत पर गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराई जाती है।
- इस कार्यक्रम की शुरुआत 2008 में की गई थी तथा वर्ष 2015 में इस योजना को फिर से नए रूप में शुरू किया गया।
- इस योजना का कार्यान्वयन भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो के द्वारा किया जाता है।
प्रोजेक्ट लायन : 6 पुनर्वास स्थलों की पहचान
- प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2020 को घोषित प्रोजेक्ट लायन के तहत कूनो-तालपुर वन्य जीव अभ्यारण के अलावा 6 नए पुनर्वास स्थलों की पहचान की गई है।
1- माधव राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
2- सीता माता वन्यजीव अभ्यारण, राजस्थान
3- मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, राजस्थान
4- गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य, मध्य प्रदेश
5- कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, राजस्थान
6- जेसोर-बलराम अंबाजी वन्यजीव अभ्यारण, राजस्थान
शेरों के पुनर्वास की आवश्यकता क्यों?
- गिरी में जीवो की आबादी में आनुवंशिक विविधता कम पाई जाती है जिससे इस क्षेत्र के जीवो में महामारी के फैलने की आशंका अधिक होती है।
- एशियाई शेर IUCN की रेड लिस्ट के अंतर्गत ‘संकटग्रस्त’ (Endangered) के रूप में सूचीबद्ध है।
- भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अनुसूची-1 में सूचीबद्ध है।
WWF द्वारा 2050 तक ‘गंभीर जल-संकट’ का सामना करने वाले 100 शहरों की पहचान
संदर्भ- प्रकृति संरक्षण हेतु विश्व वन्यजीव कोष की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 100 शहरों के सामने वर्ष 2050 तक गंभीर जल संकट की समस्या का संकट उत्पन्न हो जाएगा जिसमें भारत के 30 शहर सम्मिलित हैं।
भारतीय शहर- जयपुर, इंदौर, ठाणे, श्रीनगर, राजकोट, बेंगलुरु आदि
संबंधित चिंताएं और चुनौतियां
- चिन्हित शहरों में ‘गंभीर जल संकट’ का प्रमुख कारण इनकी आबादी में होने वाली नाकीय वृद्धि होगा।
- इन शहरों की आबादी वर्ष 2020 की 17% की तुलना में वर्ष 2050 तक 51% की वृद्धि होगी।
आगे की राह
- इन शहरों में प्रकृत आधारित समाधानों में अधिक निवेश किए जाने, जल संकट को कम करने हेतु नदी घाटियों, वाटरशेड और वेटलैंड्स के स्वास्थ्य पर ध्यान देते देने की आवश्यकता है।
- शहरों को ग्रीन हाउस गैस के प्रभाव से बचाने के लिए इस के उत्सर्जन को कम करने के लिए वैश्विक प्रयासों का अधिकतम समर्थन की आवश्यकता है।
वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल (VGIR)
- अध्यक्षता- प्रधानमंत्री मोदी (5 नवंबर 2020)
- VGIR का आयोजन- वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष द्वारा
क्या है- यह अग्रणी वैश्विक संस्थागत निवेशकों, भारतीय व्यापार जगत के प्रमुखों और भारत सरकार तथा वित्त बाजार नियामक उनके शीर्ष नीति निर्माताओं के बीच एक विशेष संवाद है।
टेली- लाॅ कार्यक्रम
- इसे भारत सरकार के न्याय विभाग द्वारा वर्ष 2017 में शुरू किया गया था। 30 अक्टूबर 2020 तक 4 लाख लाभार्थियों को ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ (CSC) के माध्यम से कानूनी सलाह प्रदान करने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
उद्देश्य- भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया विजन’ के माध्यम से स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सभी के लिए न्याय को वास्तविकता प्रदान करना और सभी की न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना।
महत्व
- यह किसी भी व्यक्ति को किमती समय और धन बर्बाद किए बिना कानूनी सलाह देने में सक्षम बनाती है।
- यह सेवा वंचित वर्ग के समूह के लिए उम्र के लिए पूर्णत: मुफ्त है, जबकि अन्य लोगों को इस सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए ₹30 प्रदान करने होंगे।
भारत और खाड़ी देश
- भारत ने ‘खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के सदस्य देशों से उन भारतीयों को वापसी की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है, जो महामारी से वंचित प्रतिबंधों में छूट मिलने के पश्चात अब पुनः कार्य शुरू करना चाहते हैं।
- इस दौरान भारत ने खाड़ी देशों को खाद्य पदार्थों, दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रखने का आश्वासन भी दिया है।
खाड़ी देश और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC)
- खाड़ी देश में मुख्यत: कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और बहरीन को शामिल किया जाता है। यह सभी 6 देश खाड़ी सहयोग परिषद के संस्थापक सदस्य हैं।
- यद्यपि इरान और इराक भी फारस की खाड़ी के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं किंतु वे इस परिषद के सदस्य देश नहीं बना पाए हैं।
खाड़ी देशों में प्रवासी भारतीय
- विदेश मंत्रालय के अनुसार लगभग 8 मिलियन से अधिक भारतीय पश्चिम एशिया में रहते हैं और कार्य करते हैं जिनमें से अधिकांश भारतीय खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों में रहते हैं और 40 बिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि प्रेषण के माध्यम से भारत भेजते हैं।
NOTE- भारत सरकार द्वारा खाड़ी देशों में कार्य कर रहे भारतीय सहायता के लिए ‘प्रवासी भारतीय बीमा योजना’ और ‘भारतीय सामुदायिक कल्याण कोष’ आदि का उपयोग किया जा रहा है।
CJI ने नागपुर में ई-रिसोर्स सेंटर और वर्चुअल कोर्ट का किया उद्घाटन
संदर्भ
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) शरद अरविंद बोबडे और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ द्वारा संयुक्त रूप से भारत के पहले ई-संसाधन केंद्र और नागपुर के न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान में “न्याय कौशल” नामक एक वर्चुअल कोर्ट का उद्घाटन किया गया।
- न्याय कौशल, सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और साथ ही देश भर के किसी भी जिला न्यायालयों में मुकदमों के इलेक्ट्रॉनिक-फाइल करने की सुविधा प्रदान करेगा, ताकि प्रौद्योगिकी का उपयोग करके मुकदमों के लिए त्वरित न्याय मिल सके।
- यह वर्चुअल कोर्ट महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल से संचालित किया जाएगा।
NMCG ने तीन दिनों तक चलने वाले वर्चुली ‘गंगा उत्सव 2020’ का किया आयोजन
राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन (NMCG)
- जल शक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर गंगा उत्सव-2020 का आयोजन किया है।
- तीन दिनों तक चलने वाले गंगा उत्सव-2020 का आयोजन COVID-19 को ध्यान में रखते हुए 02 से 04 नवंबर 2020 तक वर्चुली आयोजित किया गया।
- गंगा नदी के बारे में जागरूकता फैलाने और नदी को स्वच्छ और इसकी कायाकल्प करने की आवश्यकता के लिए वार्षिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
- इस साल यानि 2020 में इसकी 12 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, क्योंकि 4 नवंबर 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया गया है।
महत्वपूर्ण तथ्य-
- जल शक्ति मंत्री: गजेंद्र सिंह शेखावत
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने भारत-इजरायल CoE की रखी आधारशिला
- असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके खेतड़ी में सब्जियों के संरक्षण के लिए इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की आधारशिला रखी है।
- इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स प्रोटेक्टेड कल्टिवेशन 10.33 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाना है।
- सीओई असम के किसानों को उनके उत्पादन और आय को बढ़ाने में मदद करने के लिए इजरायल की नई-नई तकनीकों की जानकारी प्रदान करेगा।
- यह असम में कृषि और बागवानी उत्पादन को भी बढ़ावा देगा, जिससे राज्य के किसानों को अधिक आर्थिक लाभ मिलें।
मालाबार नौसेना अभ्यास का पहला चरण
- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के बीच बंगाल की खाड़ी में चार दिनों तक चलने वाला मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण आरंभ हो गया है।
- भारतीय की और से दुश्मन को तबाही करने वाला रणविजय, शिवालिक, ऑफ-शोर गश्ती पोत सुकन्या, बेड़े की सहायता करने वाला पोत शक्ति और पनडुब्बी सिंधुराज अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
- यूएस नेवी शिप यूएसएस जॉन एस मैक्केन (गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर), ऑस्ट्रेलियाई नेवी शिप HMAS बैलरैट (लंबी दूरी का युद्ध-पोत) और जापान मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस शिप (JMSDF) शिप जेएस ओनामी (दुश्मन को मार गिराने वाला) युद्ध-पोत भारतीय नौसेना इकाइयों के साथ भाग ले रहे हैं।
Team rudra
- Abhishek Kumar Verma
- Amarpal Verma
- Krishna
- Yograj Patel
- anil Kumar Verma
- Rajeev Kumar Pandey
- Prashant Yadav
- Dr.Sant lal
- Sujata Singh
Geography team mppg college ratanpura mau
- Surjit Gupta
- Saty Prakash Gupta
- Shubham Singh
- Akhilesh Kumar
- Sujit Kumar Prajapti