12 March 2021 Current affairs

मुख्यमंत्री: नियुक्ति, शक्ति, कार्य और पद

संदर्भ

   तीरथ सिंह रावत, को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।

  नियुक्ति

  • मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
  • संविधान के अनुच्छेद 164 के अनुसार, राज्यपाल को परामर्श एवं सहायता देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
  • सदन में बहुमत हासिल करने वाले दल अथवा गठबंधन द्वारा अपने नेता का चुनाव करते हैं, जिसे राज्यपाल, ‘मुख्यमंत्री’ के पद पर नियुक्त करता है 

   कार्यकाल:

  • सैद्धांतिक रूप से, मुख्यमंत्री राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है। 
  • विधानसभा में बहुमत का समर्थन खोने की स्थिति में राज्यपाल, मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर सकता है।
  • राज्य विधानसभा भी, उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करके पद-मुक्त कर सकती है।

मुख्यमंत्री की शक्तियां और कार्य:

  • राज्यपाल को सहायता और परामर्श प्रदान करता है।
  • मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल का प्रमुख होता है।
  • वह सदन का नेता होता है।
  • वह राज्य-प्रशासन से संबंधित मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराता है।
  • सदन में मुख्यमंत्री के द्वारा सभी नीतियों की घोषणा की जाती है।
  • वह राज्यपाल को विधानसभा भंग करने की अनुशंसा करता है।
  • वह राज्यपाल को समय-समय पर राज्य विधानसभा के सत्र आहूत करने तथा समाप्त करने के संबंध में सलाह देता है।

अविश्वास मत

 संदर्भ

हरियाणा में, भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 55- 32 मतों के अंतर से पराजित हो गया।

अविश्वास प्रस्ताव’ क्या होता है?

  • मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से लोक सभा / राज्य विधान सभा के प्रति उत्तरदायी होती है और जब तक इसे सदन में बहुमत का विश्वास हासिल रहता है, तब तक यह अपने पद पर बनी रहती है।
  • इसलिए, मंत्रिपरिषद को हटाने और सरकार को पद-मुक्त करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाया जाता है।
  • अनुच्छेद 75 के अनुसार, मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति जिम्मेदार होगी, 
  • अनुच्छेद 164 के अनुसार, मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से राज्य विधान सभा के प्रति जिम्मेदार होगी।

तथ्य

  • लोकसभा / विधान सभा द्वारा ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पारित करके मंत्रिपरिषद पद से हटाया जा सकता है।
  • लोकसभा के नियम 198 में ‘अविश्वास प्रस्ताव’ के लिए प्रक्रिया को निर्दिष्ट किया गया है।

   ‘अविश्वास प्रस्ताव’ प्रस्तुत करने संबंधी प्रक्रिया

  • अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • सदन में न्यूनतम 50 सदस्यों का समर्थन आवश्यक होता है।
  • यदि सरकार विश्वास प्रस्ताव हार जाती है अथवा अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से स्वीकार कर लिया जाता है तो सरकार को त्याग-पत्र देना होगा।
  • यह प्रस्ताव, मंत्रिपरिषद के खिलाफ सामूहिक रूप से लाया जाता है।

 सिंगल नॉन लैप्सेबल रिजर्व फंड

  चर्चा में क्यों

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि ( पीएमएसएसएन ) को स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर से स्वास्थ्य के हिस्से से ‘ सिंगल नॉन लैप्सेबल रिजर्व फंड ‘ के रूप में बनाने की मंजूरी दी ।

तथ्य

  • वर्तमान में , सरकार एक व्यक्ति के प्रत्यक्ष आयकर पर 4 % स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर लगाती है । 
  • वित्त अधिनियम , 2007 की धारा 136 – बी के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर लगाया जाता है ।

      प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निधि की विशेषताएं 

  • यह सार्वभौमिक और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल की उपलब्धता के लिए एक ‘ सिंगल नॉन लैप्सेबल रिजर्व फंड ‘ होगा । 
  • यह वित्त वर्ष के अंत में लैप्स नहीं होगा । 
  •  स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर में स्वास्थ्य का हिस्सा पीएमएसएसएन को जाएगा । 
  • प्रधान मंत्री सुरक्षा निधि की राशि का उपयोग स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के लिए किया जाएगा ।
  •  इस फंड का उपयोग आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , आयुष्मान भारत 
  •  स्वास्थ्य और देखभाल केंद्र , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए किया जाएगा । 
  • पीएमएसएसएन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया जाएगा । 

किंग भूमिबोल वर्ल्ड सॉइल डे -2020 पुरस्कार 

   चर्चा में क्यो

  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने मृदा स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ” किंग भूमिबोल वर्ल्ड सॉइल डे -2020 ” पुरस्कार जीता है ।

   तथ्य

  • 10 मार्च को भारतीय राजदूत सुचित्रा दुरई ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की तरफ से यह पुरस्कार ग्रहण किया । 
  • विश्व मृदा दिवस -2020 के अवसर पर एफएओ द्वारा इसकी घोषणा की गई थी ।
  •  मृदा स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आईसीएआर- मृदा विज्ञान संस्थान , भोपाल , ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया हैं ।
  •  इसने विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ” मृदा- हमारी धरती मां ” अभियान भी आयोजित किया था । 
  • 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस -2020 ” मिट्टी को जीवित रखें , मिट्टी की जैव विविधता की रक्षा ” के विषय के साथ मनाया गया था ।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद

  • यह कृषि में अनुसंधान और शिक्षा के समन्वय , मार्गदर्शन और प्रबंधन के लिए सर्वोच्च निकाय है।
  • यह कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत काम करता है । 
  •  यह दुनिया में कृषि अनुसंधान और शिक्षा संस्थानों का सबसे बड़ा नेटवर्क है । 
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

मॉरीशस का स्वतंत्रता दिवस 

    सन्दर्भ

   मॉरीशस ने 12 मार्च 2021 को अपना 53 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है । 

  • इसकी खोज सबसे पहले 16 वीं शताब्दी में अरबों ने की थी । 
  • यह नीदरलैंड , फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन द्वारा उपनिवेशित किया गया था । 
  •  मॉरीशस को 12 मार्च 1968 को ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिली ।
  •  यह 1992 में गणतंत्र बन गया था । 
  • सीवोसमगुर रामगुलाम मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री हैं । 

मॉरीशस 

  •  मॉरीशस हिंद महासागर में एक छोटा सा द्वीप है ।
  •  इसकी राजधानी पोर्ट लुई है और इसकी मुद्रा मॉरीशस रुपया है । 
  • मॉरीशस के वर्तमान प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ हैं । 
  • मॉरीशस 2020-21 में भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में चौथा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है ।

प्रत्यर्पण तथा आश्रय”

चर्चा में क्यों

ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय ने विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को स्वीकृति दे दी है परन्तु अभी तक प्रत्यर्पण हो नहीं पाया है।

      परिचय

  • किंगफ़िशर के मालिक विजय माल्या ।
  • 17 भारतीय बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। 
  • इस राशि को चुकाने के स्थान पर वह 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया।
  • अन्तर्राष्ट्रीय विधि में प्रत्यर्पण मख्यतः द्विपक्षीय सन्धियों पर आधारित है। 
  • इस पर सार्वभौमिक नियम नहीं बन सका है। 
  • प्राचीन काल से ही राज्यों (राष्ट्रों ) ने सदैव विदेशियों को शरण देना अपना अधिकार समझा है

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply