Current affairs 24 September 2020

Current affairs 24 September 2020

   वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE)

  • यह एक प्रमुख वैमानिकी प्रणाली डिजाइन हाउस है जो भारतीय सैन्य बलों के लिए अत्याधुनिक मानव रहित एरियल व्हीकल्स और वैमानिकी प्रणाली एवं तकनीकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में संलग्न है।
  • यह दूसरी बार है जब अक्षय वाहन अभ्यास का सफलतापूर्वक किया गया है। इससे पूर्व मई 2019 में इसका सफल परीक्षण किया गया था।DRDO के अनुसार, परीक्षण वाहन ने 5 किलो मीटर ऊंची 0.5 मैक (Mach) की वाहन गति (ध्वनि की गति से आधी) 30 किलो की सहनशक्ति व 2G टर्न आदि क्षमताओं के मापदंड को पूर्ण किया।

 नेट न्यूट्रलिटी और संबंधित नियम

  • हाल ही में, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार विभाग (DOT) को बहू – हितधारक निकाय स्थापित करने की सिफारिश की है,ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता न्यूट्रलिटी के प्रावधानों का पालन करें।
  • TRAI  के द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार, इस निकाय में दूरसंचार सेवा प्रदाता, इंटरनेट सेवा प्रदाता, कंटेंट प्रदाता, शोधकर्ता, शैक्षणिक एवं तकनीकी समुदाय, नागरिक समाज संगठन और सरकार के प्रतिनिधि शामिल होने चाहिए तथा इसे एक गैर लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए।

निकाय का कार्य

  • नेट न्यूट्रलिटी के सिद्धांत की निगरानी तथा दूरसंचार विभाग (DoT) के लिए सलाहकार की भूमिका।
  • यह नेट न्यूट्रलिटी के सिद्धांत के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की जांच भी करेगा।

   नोट – संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (A) तथा 21 के तहत इंटरनेट तक पहुंच मौलिक अधिकार है।

        आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020

  • हाल ही में, लोकसभा ने अनाज, दाल, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने के लिए यह अधिनियम पारित किया है
  • इसका उद्देश्य निजी निवेशकों के व्यवसायिक कार्यो में अत्यधिक विनियामक हस्तक्षेप की आशंकाओं को समाप्त करना है।
  • लोकसभा द्वारा पारित विधेयक 5 जून 2020 को जारी किए गए अध्यादेशओं का स्थान लेगा।

   लाभ

  • किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक।
  • इससे न केवल किसानों बल्कि उपभोक्ताओं और निवेशकों  के लिए सकारात्मक माहौल का निर्माण करेगा।
  • इससे युद्ध, आकार तथा प्राकृतिक आपदाओं के समय कीमतों को नियंत्रित किया जा सकेगा।

DRDO द्वारा अभ्यास का परीक्षण

  • DRDO ने उड़ीसा के बालासोर रेंज अभ्यास ( ABHYAS) का सफल परीक्षण किया।
  • अभ्यास (High Speed Expandable Aerial Target-HEAT) के उपनाम वाला एक वाहन है।
  • यह वाहन एक प्रकार का ड्रोन है जिसे विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए एक लक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा।
  • आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग ‘डिकॉय एयरक्राफ़्ट’ (Decoy Aircraft) के रूप में किया जा सकता है।डिकॉय एयरक्राफ्ट की प्राथमिक भूमिका प्रक्षेपास्रों को विमान से दूर कर युद्धक विमानों की रक्षा करना होती है।
  • अभ्यास को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (Aeronautical Development Establishment- ADE) द्वारा डिज़ाइन और विकसित किया गया है।
  • DRDO का गठन वर्ष 1958 में हुआ। वर्तमान में यह रक्षा मंत्रालय के अधीन एक अनुसंधान एवं विकास (research and development) है।

भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं

  बज्र – visiting advanced joint research (VAJRA)

  • यह योजना अनिवासी भारतीयों ( NRI) तथा विदेशी भारतीय नागरिक को सर्वजनिक वित्त पोषित संस्थानों में एक निश्चित अवधि हेतु कार्य करने हेतु प्रोत्साहन से संबंधित एक स्कीम है।
  • रामानुजम अध्येता वृत्ति – विदेशों में कार्यरत भारतीयों को भारत में शोध एवं विकास हेतु अवसर प्रदान करना है।
  • रामालिंगम पुनः प्रवेश अध्येतावृत्ति – भारतीय मूल के इच्छुक व्यक्तियों को भारत में शोध कार्य हेतु प्रोत्साहित करने हेतु।

बायोमेडिकल रिसर्च कैरियर प्रोग्राम

  • भारत में शोध कार्य हेतु सभी इच्छुक सभी अध्येताओं को

        वरिष्ठ अनुसंधान एसोसिएट् शिप 

  • भारत में लौट रहे उच्च योग्यता वाले कार्मिकों को अस्थाई प्लेसमेंट प्रदान करेगा।

विज्ञान प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत की स्थिति

  • WIPO के अनुसार भारत का पेटेंट कार्यालय विश्व के शीर्ष 10 पेटेंट दाखिल करने वाले कार्यालयों में सातवें स्थान पर है।
  • रेजिडेंट पेटेंट फाइलिंग गतिविधि के मामले में भारत विश्व में नौवें स्थान पर है।
  • WIPO की स्थापना 1967 में की गई।

Infratructure investment trust ( InvIT)

  • NHAI ने InvIT को सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु धन जुटाने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया है।
  • InvIT म्यूच्यूअल फंड की तरह कार्य करते हैं।
  • इसे SEBI ( infrastructure investment trust) विनियमन-2014 द्वारा विनियमित किया जाता है।

                      Team rudra

    Abhishek Kumar Verma

    Amarpal Verma

    Krishna

    Yograj Patel 

    anil Kumar Verma

    Rajeev Kumar Pandey

    Prashant Yadav

    Dr.Sant lal 

    Sujata Singh

    Anand Yadav

Geography team mppg college  ratanpura mau

  • Surjit Gupta
  • Saty Prakash Gupta 
  • Shubham Singh 
  • Akhilesh Kumar
  • Sujit Kumar Prajapti

Leave a Reply