7&8 Current affairs October 2020

7&8 Current affairs October 2020

हेपेटाइटिस – सी

  • हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज इस वर्ष का चिकित्सा अथवा फिजियोलॉजी का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिक हार्वे जे० आल्टर , चार्ल्स एम राइस तथा ब्रिटिश वैज्ञानिक माइकल हॉर्टन को संयुक्त रूप से दे दिया गया है।
  • यह यकृत ( लीवर) से संबंधित रोग है तथा लीवर कैंसर का एक प्रमुख कारण भी है। यह एक ‘ रक्त जनित वायरस’ है।

   स्मार्ट (SMART) मिसाइल

  • भारत ने अपने स्वदेशी रूप से विकसित सुपर सैनिक मिसाइल असिस्टेंट रिलीज टारपीडो (SMART) का ओडिशा तट टोटके परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है।
  • SMART टारपीडो रेंज से परे एंटी सबमरीन वार फेयर ऑपरेशन के लिए हल्के एंटी संबर इन तारीखों सिस्टम की एक मिसाइल असिस्टेंट रिलीज है।

   महामारी संबंधी तैयारियाें के नवाचारों के गठबंधन (CEPI)

  • इसे 2017 में प्रारंभ किया गया था जिसका उद्देश्य उभरते संक्रामक रोगों के खिलाफ टीको के विकास को प्रोत्साहित और तेज करना और महामारी के प्रसार के दौरान इंडिगो तक लोगों की पहुंच की सक्षम बनाना है।
  • CEPI एक गैर सरकारी ( अंतरराष्ट्रीय) संगठन है

  वायनाड कोझीकोड टनल परियोजना

  • 7 किलोमीटर लंबी टनल वायनाड और कोझीकोड जिला को जोड़ेंगी।
  • इस परियोजना का निर्माण ‘कोकण रेल्वे कारपोरेशन लिमिटेड’ द्वारा किया जाएगा।

  ADJUVANT क्या है ?

  • भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 वैक्सीन को वैक्सीन में adjuvant Alhydroxiquim – II के उपयोग के लिए कंसास मैं स्थित वायरो वैक्स के साथ समझौता किया है।
  • Adjuvant एक औषधि अथवा प्रतिरक्षा विज्ञान एजेंट है जो एक व्यक्ति की प्रक्रिया प्रक्रिया में सुधार करता है

  डेरिंग सिटीज सम्मेलन 2020

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।
  • या सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी के धारणीयता एवं जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर उठाए गए कदमों पर केंद्रित है।
  • इस सम्मेलन की मेजबानी ICLEL जर्मन सरकार के समर्थन से धारणीयता के लिए स्थानीय सरकार और बौन द्वारा की गई।

    परमाणु हथियार उन्मूलन पर भारत की प्रतिबद्धता

  NO FIRST USE POLICY ( नो फर्स्ट यूज नीति )

  • केंद्रीय विदेश सचिव ने परमाणु हथियार धारक देशों के खिलाफ नो फर्स्ट यूज और गैर परमाणु हथियार धारक देश पर परमाणु हथियारों का प्रयोग न करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
  • वर्ष 1998 के पोखरण परीक्षण के बाद भारत द्वारा वर्ष 1999 में एक परमाणु सिद्धांत जारी किया गया था जिसके तहत नो फर्स्ट यूज नीति को शामिल किया गया था

   निशस्त्रीकरण

  • भारत के निशस्त्रीकरण सम्मेलन में विशेष समन्वयक ( special coordinator CD/ 1299 ) की रिपोर्ट ( 1994 ) के आधार पर फिसाइल मैटेरियल कॉस्ट आफ टी ट्री के संदर्भ में भी बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है
  • गौरतलब है कि CD/1299 के तहत आयोजित चर्चा के माध्यम से परमाणु हथियारों या अन्य परमाणु विस्फोटक उपकरणों के लिए साहिल सामग्री के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने हेतु संधि पर बातचीत की पहल को दिशा दी गई थी।

    निशस्त्रीकरण सम्मेलन

  • वर्तमान में यह परमाणु निशस्त्रीकरण अंतरिक्ष में हथियारों की दौड़ की रोकथाम सामूहिक विनाश के नए प्रकार के हथियार और रेडियोलॉजिकल हथियारों के विकास को रोकने आदि क्षेत्र में कार्य करता है।
  • वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNCA) द्वारा 26 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्व उन्मूलन दिवस के रूप में घोषित किया गया था।

 पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि ( स्वनिधि )

 शुरुआत – 1 जून 2020 P.M मोदी जी द्वारा।

 योजना का उद्देश्य – कोविड-19 के आजीविका व व्यवसायिक दिख रहा से पीड़ित सारी बिल्डरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ₹10000 तक का अग्रिम ॠण ( 5000000 संभावित लाभार्थी)

 पात्रता – वेद क्षेत्रों में वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति करने के लिए बिल्डर्स आकर्ष फेरी वाले ठेले वाले रेडी वाले।

  • समीस्थ उप नगर व ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है।
  • 24 मार्च 2020 से पूर्व के व्यवसाय वादी ही लाभार्थी हो सकते हैं।

योजना संबंधी अन्य तथ्य

 योजना विधि – मार्च 2022 तक

  • सीटीवी योजना क्रियान्वयन की तकनीकी साझेदार
  • सुषमा लागू दमोह के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के माध्यम से ऋण संस्थानों को क्रेडिट गारंटी का प्रावधान करेगा।

   चर्चा में क्यों

  • फूड टेक प्रमुख स्विगी ने भारत के स्टेट फूड विक्रेताओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए आवास व सॉरी मंत्रालय के साथ समझौता किया है।

  अमेजन वर्षा वनों का 40% भाग समाना बनने के कगार पर

  • नासा द्वारा चलाए जा रहे ग्लोबल फायर मिशन डेटाबेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अमेजन वनों की स्थिति पर किए गए अध्ययन की एक रिपोर्ट जारी की है।

  चिंताएं

  • 1970 के बाद से2019 तक अमेजन बानो का क्षेत्र लगभग 7% भाग स्पष्ट रूप से समाप्त अथवा जल गया है।
  • अमेज़न विश्व का सबसे बड़ा कार्बन सीक का कार्य करता है। अमेजॉन वनों के विनाश से क्षेत्रीय मांगों में वर्षा की अनियमितता बढ़ेगी तथा CO2 की बड़ी मात्रा वायुमंडल में बनी रहेगी।
  • अमेजॉन वन  20% जैव विविधता के लिए उत्तरदाई है। जिसके बिना से इनके ऊपर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
  • कई शोधकर्ताओं का यह अनुमान है कि वनों की कटाई के कारण अमेजन बन उसका घर पर पहुंच गया है जिसके आगे वह धीरे-धीरे एक और दशरथ सामान्य क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा।

Leave a Reply