5 May 2021 Current affairs

5 May 2021 Current affairs

विश्व अस्थमा दिवस

चर्चा में क्यों
• 2021 द ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा ( जीआईएनए ) विश्व अस्थमा दिवस ( 5 मई , 2021 ) का आयोजन करता है ।

तथ्य

• यह प्रत्येक मई में अस्थमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है ।
• विश्व अस्थमा दिवस 2021 का विषय ( थीम ) अनकवरिंग अस्थमा मिसकन्सेप्शन्स है ।
• इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस 05 मई को आयोजित किया जा रहा है ।
• 2022 से , यह मई में पहले मंगलवार को आयोजित किया जाएगा ।
• पहला विश्व अस्थमा दिवस 1998 में आयोजित किया गया था ।
• अस्थमा के बारे में एक आम गलत धारणा यह है कि यह एक बचपन की बीमारी है ।
• यह सच नहीं है । अस्थमा किसी भी उम्र में हो सकता है ।
• एक और गलत धारणा यह है कि अस्थमा संक्रामक है ।
• यह सच नहीं है । सच तो यह है कि अस्थमा संक्रामक नहीं है ।
• अस्थमा के लिए वैश्विक पहल ( द ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा , जीआईएनए ) 1993 में स्थापित एक विश्व स्वास्थ्य सहयोगी संगठन है ।

पार्कर सोलर प्रोब


• सूर्य की सतह के सर्वाधिक नजदीक से होकर सूर्य के वायुमंडल से गुजरेगा और अंततः मानवता के लिए तारे का अब तक सबसे निकटतम पर्यवेक्षण प्रदान करेगा।

पार्कर सोलर प्रोब के तीन वैज्ञानिक उद्देश्य
1- सौर कोरोना वायरस और हवा को गर्म करने और गति प्रदान करने वाली ऊर्जा के प्रवाह का पता लगाना।
2- सौर हवा के स्रोत पर प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र की संरचना और गतिशीलता का निर्धारण करना।
3- ऊर्जा कणो को गति प्रदान करने और इनका परिवहन करने वाली प्रणाली का अन्वेषण करना।

कोर सेक्टर आउटपुट

फरवरी में 3.8% की गिरावट के बाद मार्च 2021 में 8 प्रमुख क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गई है। पर इस वृद्धि का कारण 2020 के ‘ बेस इफेक्ट’ के कारण मानी जाती है।
• core secto – औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल कुल वेटेज का 40.27% है।
• core secto
1- रिफाइनरी
2- बिजली
3- स्टील
बेस इफेक्ट – इसका आशय किसी दो डाटा बिंदुओं के बीच तुलना के परिणाम पर, तुलना के आधार पर होता है।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (I.I.P.)


• अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के विकास का विवरण।
• इसके आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी संगठन तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मासिक रूप से संचालित प्रकाशित किया जाता है।
• I.I.P. एक समग्र संकेतक है जो core sectors एवं उपयोग पर आधारित क्षेत्र के आधार पर आंकड़े जारी करता है।
• I.I.P. – आधार वर्ष 2011-12

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

अश्वनी सिंह – प्रतियोगी

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply