विश्व अस्थमा दिवस
चर्चा में क्यों
• 2021 द ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा ( जीआईएनए ) विश्व अस्थमा दिवस ( 5 मई , 2021 ) का आयोजन करता है ।
तथ्य
• यह प्रत्येक मई में अस्थमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है ।
• विश्व अस्थमा दिवस 2021 का विषय ( थीम ) अनकवरिंग अस्थमा मिसकन्सेप्शन्स है ।
• इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस 05 मई को आयोजित किया जा रहा है ।
• 2022 से , यह मई में पहले मंगलवार को आयोजित किया जाएगा ।
• पहला विश्व अस्थमा दिवस 1998 में आयोजित किया गया था ।
• अस्थमा के बारे में एक आम गलत धारणा यह है कि यह एक बचपन की बीमारी है ।
• यह सच नहीं है । अस्थमा किसी भी उम्र में हो सकता है ।
• एक और गलत धारणा यह है कि अस्थमा संक्रामक है ।
• यह सच नहीं है । सच तो यह है कि अस्थमा संक्रामक नहीं है ।
• अस्थमा के लिए वैश्विक पहल ( द ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा , जीआईएनए ) 1993 में स्थापित एक विश्व स्वास्थ्य सहयोगी संगठन है ।
पार्कर सोलर प्रोब
• सूर्य की सतह के सर्वाधिक नजदीक से होकर सूर्य के वायुमंडल से गुजरेगा और अंततः मानवता के लिए तारे का अब तक सबसे निकटतम पर्यवेक्षण प्रदान करेगा।
• पार्कर सोलर प्रोब के तीन वैज्ञानिक उद्देश्य
1- सौर कोरोना वायरस और हवा को गर्म करने और गति प्रदान करने वाली ऊर्जा के प्रवाह का पता लगाना।
2- सौर हवा के स्रोत पर प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र की संरचना और गतिशीलता का निर्धारण करना।
3- ऊर्जा कणो को गति प्रदान करने और इनका परिवहन करने वाली प्रणाली का अन्वेषण करना।
कोर सेक्टर आउटपुट
फरवरी में 3.8% की गिरावट के बाद मार्च 2021 में 8 प्रमुख क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गई है। पर इस वृद्धि का कारण 2020 के ‘ बेस इफेक्ट’ के कारण मानी जाती है।
• core secto – औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल कुल वेटेज का 40.27% है।
• core secto
1- रिफाइनरी
2- बिजली
3- स्टील
बेस इफेक्ट – इसका आशय किसी दो डाटा बिंदुओं के बीच तुलना के परिणाम पर, तुलना के आधार पर होता है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (I.I.P.)
• अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के विकास का विवरण।
• इसके आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी संगठन तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मासिक रूप से संचालित प्रकाशित किया जाता है।
• I.I.P. एक समग्र संकेतक है जो core sectors एवं उपयोग पर आधारित क्षेत्र के आधार पर आंकड़े जारी करता है।
• I.I.P. – आधार वर्ष 2011-12
टीम रूद्रा
मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
योगराज पटेल (VDO)-
अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )
प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
कृष्ण कुमार (kvs -t )
अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
अश्वनी सिंह – प्रतियोगी
प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।