15 May 2021 Current affairs

टीकाकरण में हिचकिचाहट


आजकल लोग सही जानकारी की तुलना में मिथ्या या भ्रामक खबरों पर जल्दी से विश्वास कर लेते हैं यह मानते हैं कि वैक्सीन या तो उन्हें मार डालेगी या उन्हें
नपुंसक बना देगी।
इस संबंध में की जा रही कार्रवाईया
• प्रशासन पोस्टर और लोक गीत के जरिए ग्रामीण और आदिवासी आबादी को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है।
• प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा, गांव के पंच और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों और उनके परिवार का टीकाकरण अनिवार्य किया जा रहा है।
• इसी तरह सभी नियोक्ताओं के लिए अपने कर्मचारियों का टीकाकरण कराना अनिवार्य किया गया है।
• टीकाकरण में हिचकिचाहट को वैश्विक स्वास्थ्य के लिए इस वर्ष घोषित किए गए 20 खतरो में शामिल किया गया है।

इजराइल का आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम


हाल ही में गाजा पट्टी से दागे जाने वाले राकेट को इजराइली ‘आयरन रूम एयर डिफेंस सिस्टम’ द्वारा बीच में ही रोक दिया गया, ऐसा लग रहा था जैसे राकेट किसी अदृश्य ढाल से टकरा रही है।

आयरन डोम – वर्ष 2011 में तैनात की गई कम दूरी की सतह से हवाई सुरक्षा करने वाली वायु रक्षा प्रणाली है।
• यह प्रणाली राडार और तामिर, इंटरसेप्टर मिसाइल से लैस है।
• इसका प्रयोग राकेट , आर्टिलरी और मोर्टारो के प्रतिरोध में किया जाता है।
• इसकी सफलता दर 90% है।
• यह हर मौसम में कार्य करने में सक्षम है।
• भारत के पास S-400 है, जो राकेट, मिसाइल और क्रूज मिसाइल से निपटने में सक्षम है। इसकी रेंज 300 से 400 किलोमीटर है।
• इसके अलावा आकाश तथा
‘ पिकोरा ‘ कम दूरी की हवा रक्षा प्रणाली है।

राष्ट्रीय उन्नत रासायनिक सेल बैटरी भंडार कार्यक्रम


• इस योजना का प्रस्ताव भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा पेश किया गया था। जिसे हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘संबद्ब प्रोत्साहन योजना ( PLI Scheme) के तहत इसे लागू करने की मंजूरी दे दी गई है।
• इस योजना के तहत 50 गीगावॉट आवॅर्स और पांच गीगा वाट आवॅर्स की उपायुक्त उन्नत रासायनिक सेल (ACC) बैटरी निर्माण क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य है।
उन्नत रासायनिक सेल ( ACC) क्या है-
• यह उन्नत भंडार प्रौद्योगिकी की नई पीढ़ी है, जिसके तहत बिजली को इलेक्ट्रोकेमिकल या रासायनिक ऊर्जा के रूप में सुरक्षित किया जा सकता है। तथा जरूरत पड़ने पर इसे फिर से विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है।

पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त 

   चर्चा में क्यों

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी करेंगे । यह वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पहली किस्त होगी ।

    तथ्य

  •  इस योजना के तहत , 9.5 करोड़ किसान परिवारों को ₹ 19,000 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जाएगा । 
  • धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी ।
  •  योजना की लागत 75,000 करोड़ प्रति वर्ष है । 
  • इस योजना के तहत , किसान परिवारों को एक लाख 15 हजार करोड़ से अधिक की सम्मान राशी पहले ही हस्तांतरित कर दी गई है । 

    प्रधानमंत्री किसान निधि योजना ( प्रधान मंत्री योजना ) 

  •  इसे 24 फरवरी 2019 को लॉन्च किया गया था ।
  • यह 100 % केंद्र प्रायोजित योजना है । 
  • 2019 के अंतरिम बजट के दौरान इसकी घोषणा की गई थी । 
  •  इस योजना के तहत , केंद्र सरकार द्वारा 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति किसान को हस्तांतरित किए जाते हैं । 
  • इसे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों की आय में वृद्धि करना है ।

विश्व परिवार दिवस

  • हर साल अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई को मनाया जाता है ।
  • यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा परिवारों के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है ।
  • यह परिवारों से संबंधित मुद्दों को बढ़ावा देने और परिवारों को प्रभावित करने वाली सामाजिक , आर्थिक और जनसांख्यिकीय प्रक्रियाओं के ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है ।
  • अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2021 का विषय ‘ परिवार और नई प्रौद्योगिकियां ‘ है ।
  • इस दिन को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1993 में घोषित किया गया था ।

म्यूकोर्मिकोसिस फंगस की शिकायत 

चर्चा में क्यों

कोविड -19 मरीजों में म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस से पैदा होने वाली जटिलता पाई गई ।

      तथ्य

  •  यह फंगल संक्रमण के कारण होता है ।
  •  यह म्यूकोर्मिसेट्स नामक सूक्ष्म जीवों के कारण होता है ।
  •  यह त्वचा के संक्रमण के रूप में शुरू होता है और फिर आंखों , फेफड़ों और मस्तिष्क में फैल जाता है ।
  •  नाक पर कालापन , धुंधली या दोहरी दृष्टि , सीने में दर्द , सांस लेने में कठिनाई और खून की खांसी इस बीमारी के कुछ लक्षण हैं ।
  •  यह मुख्य रूप से उन रोगियों को प्रभावित करता है जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही है । 
  • सूक्ष्मजीवों म्यूकॉर्माइसेट्स ज्यादातर मिट्टी में तथा पत्तियों , खाद एवं ढेरों जैसे कार्बनिक पदार्थों के क्षय में पाए जाते हैं ।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा ( FSO , PCS- 2019 )

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

अश्वनी सिंह – प्रतियोगी

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply