15 December 2020 current affairs

15 December 2020 current affairs

मानव विकास सूचकांक 2020 

  सन्दर्भ

   संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2020 के मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) में 189 देशों में अपने पिछले स्थान से दो पायदान फिसलकर 131 वें स्थान पर आ गया है।

    रिपोर्ट के अनुसार:

  • इस सूचकांक में नॉर्वे सबसे ऊपर है, इसके बाद आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग और आइसलैंड हैं।
  • निम्न मानव विकास श्रेणी में 189 वें स्थान पर नाइजर सबसे कम रैंक वाला देश है, जिसका स्कोर 0.394 है।
  • भारत (131), भूटान (129), बांग्लादेश (133), नेपाल (142), और पाकिस्तान (154) को मध्यम मानव विकास वाले देशों में स्थान दिया गया।
  • ब्रिक्स समूह में, रूस मानव विकास सूचकांक में 52, ब्राजील 84 और चीन 85 वें स्थान पर था।

   भारत से जुड़े तथ्य

  • वर्ष 1990 और 2019 के दौरान जन्म के समय भारत की जीवन प्रत्याशा में 11.8 वर्ष, स्कूली शिक्षा के वर्ष में 3.5 वर्ष, और विद्यालयों की अपेक्षा में 4.5 वर्षों की वृद्धि हुई।
  • 1990 और 2019 के बीच भारत की जीएनआई प्रति व्यक्ति लगभग 273.9% बढ़ गई। 2019 में भारतीय की जन्म की आयु 69.7 वर्ष, दक्षिण एशियाई औसत 69.9 वर्ष की तुलना में मामूली सी कम, लेकिन मध्यम मानव औसत सूचकांक 69.3 वर्षों में दुनिया की तुलना में थोड़ा अधिक है। 

  मानव विकास सूचकांक क्या है?

  • मानव विकास सूचकांक मानव विकास के 3 मूल मानदंडों यानी जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय में देशों की औसत उपलब्धि को मापता है।

  महत्वपूर्ण तथ्य-

  • UNDP मुख्यालय: न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका.
  • UNDP प्रमुख: अचिम स्टेनर.
  • UNDP स्थापित: 22 नवंबर 1965.

‘विजन 2035 भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’

सन्दर्भ

  • ‘Vision 2035: Public Health Surveillance in India’: नीति आयोग द्वारा 14 दिसंबर 2020 को ‘विजन 2035: भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’ (Vision 2035: Public Health Surveillance in India) शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया गया है।
  •  ‘विजन 2035: भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’ में स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे कार्य जारी रहेंगे। 
  • इस विजन का मुख्‍य हिस्सा केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासन की परस्‍पर निर्भर संघीय व्‍यवस्‍था है।

‌।  “Vision 2035: Public Health Surveillance in India” बारे में:

  • इस श्वेत पत्र का विजन भारत की जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी प्रणाली को अधिक प्रतिक्रियाशील और भविष्‍योन्‍मुखी बनाकर हर स्‍तर पर कार्रवाई करने की तैयारी को बढ़ाना।
  • नागरिकों के अनुकूल जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी प्रणाली ग्राहक फीडबैक तंत्र तैयार कर व्‍यक्ति की निजता और गोपनीयता को सुनिश्चित करेगी।
  • भारत का लक्ष्‍य ऐसी जन स्‍वास्‍थ्‍य आपदा जिस पर अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चिंता पैदा होती है, के प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व प्रदान करना है।
  • जन स्वास्थ्य निगरानी वह महत्वपूर्ण कार्य है जो प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर देखभाल मुहैया कराता है।
  • श्वेत पत्र में आयुषमान भारत में त्रि-स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के एकीकरण के माध्यम से

सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए 2035 के भारत के दृष्टिकोण का वर्णन किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अमिताभ कांत

नीति आयोग के अध्यक्ष: पीएम नरेंद्र मोदी

गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार 2020

     सन्दर्भ

  इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) एशिया क्षेत्रीय कार्यालय ने पॉल सीन ट्वा को एशिया के लिए गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनके प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में करेन लोगों के आत्मनिर्णय को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए दिया गया है।

   पॉल सीन ट्वा के बारे में:

  • पॉल 2001 में स्थापित करेन एनवायरनमेंट एंड सोशल एक्शन नेटवर्क (KESAN) के सह-संस्थापक हैं।
  • KESAN में पॉल और उनकी टीम ने म्यांमार में और थाईलैंड की सीमा पर साल्वेन पीस पार्क की स्थापना में करेन स्वदेशी समुदायों का सहयोग किया।
  • द पीस पार्क एशिया के जैव विविधता वाले हॉटस्पॉटों में से एक में संरक्षण के लिए एक अद्वितीय समुदाय-आधारित दृष्टिकोण को दर्शाता है।
  • साल्विन बेसिन सागौन जंगलों के विशाल खंडो का घर है, जहां बाघ, सूरज भालू और घिरे तेंदुए हैं।

  गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार के बारे में:

  • जमीनी स्तर के पर्यावरण कार्यकर्ताओं को दुनिया के छह भौगोलिक क्षेत्रों में से प्रत्येक: अफ्रीका, एशिया, यूरोप, द्वीप समूह और द्वीप राष्ट्र, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण और मध्य अमेरिका सालाना प्रदान किया जाता है।

   महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर  के महानिदेशक: डॉ. ब्रूनो ओबेरले
  • इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर मुख्यालय: ग्रंथि, स्विट्जरलैंड
  • इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर फाउंडर: जूलियन हक्सले
  • इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्थापित: 5 अक्टूबर 1948

नॉर्वे ने भारत के स्वच्छ गंगा मिशन के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

   सन्दर्भ

      नार्वे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोइकोनॉमी रिसर्च (NIBIO) ने भारत में कीचड़ प्रबंधन ढांचे के विकास के लिए स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (NMCG) के थिंक-टैंक cGanga के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल के माध्यम से, नॉर्वे भारत के साथ विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के संरक्षण की रोकथाम में संबंधों को मजबूत करेगा।

   तथ्य

  •  एमओयू पर हस्ताक्षर 10-15 दिसंबर 2020 तक आयोजित भारत जल प्रभाव 2020 के 5 वें संस्करण के दौरान  किए गए। 
  • यह कार्यक्रम नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और सेंटर फॉर गंगा रिवर बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज द्वारा सह-आयोजित किया गया है।

   महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नॉर्वे मुद्रा: नार्वेजियन क्रोन
  • नॉर्वे की राजधानी: ओस्लो
  • नॉर्वे के प्रधान मंत्री: एर्ना सोलबर्ग

केंद्र सरकार और1 बिलियन डॉलर के ऋण

  सन्दर्भ

भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने COVID-19 से भारत की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहयोग करने के लिए 1,000 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ऋण को 5 साल की छूट अवधि सहित 30 वर्ष में चुकाना होगा। यह कार्यक्रम COVID-19 महामारी के प्रतिकूल आर्थिक प्रभाव को कम करने में भारत सरकार का समर्थन करेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सुधार को सक्षम बनाएगा।

समझौते के तहत, शंघाई स्थित एनडीबी इसके लिए वित्तीय सहायता देगा:

  • ऋण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के तहत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM) और ग्रामीण रोजगार सृजन से संबंधित ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर व्यय का समर्थन करेगा।
  • कार्यक्रम कोविड -19 महामारी के प्रतिकूल आर्थिक प्रभाव को कम करने में सरकार का समर्थन करेगा और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सुधार को सक्षम करेगा जो ग्रामीण मांग को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक गतिविधि और रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करेगा।
  • यह कार्यक्रम कोविड -19 महामारी के कारण नौकरी गंवाने वाले प्रवासी श्रमिकों को आय के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण गरीबों की आजीविका में सुधार करेगा।

   महत्वपूर्ण तथ्य-

  • न्यू डेवलपमेंट बैंकमुख्यालय स्थान: शंघाई, चीन
  • न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष: मार्कोस प्राडो ट्रायजो
  • न्यू डेवलपमेंट बैंक के संस्थापक: ब्रिक्स
  • न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना: 15 जुलाई 2014

     Team rudra

   Abhishek Kumar Verma

           Amarpal Verma

           Krishna

           Yograj Patel 

            anil Kumar Verma

           Rajeev Kumar Pandey

            Prashant Yadav

            Dr.Sant lal 

           Sujata Singh

           Anand Yadav

  Geography team mppg college  ratanpura mau

      Surjit Gupta

Saty Prakash Gupta 

Shubham Singh 

Akhilesh Kumar

Leave a Reply