क्वाड शिखर सम्मेलन 2021
चर्चा में क्यों?
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं की क्वाड ग्रुप का पहला वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन हाल ही में किया गया |
संबन्धित तथ्य:
- जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों को क्वाड के द्वारा सकारात्मक ढंग से कवर किया गया है।
- क्वाड 21 वीं सदी में इंडो-पेसिफिक दुनिया के भाग्य/ नियति को आकार देगा और क्वाड की यह साझेदारी स्थिरता, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाएगा ।
- अमेरिका इंडो-पेसिफ़िक क्षेत्र में स्थिरता बढ़ाने के लिए क्वाड नेताओं और क्षेत्र के अन्य सहयोगी देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है
क्वाड क्या है?
- क्वाड का पूर्ण रूप क्वाड्रीलैटरल सिक्टोरिटी डायलॉग (चतुर्भुज सुरक्षा संवाद ) है।
- यह 4 देशों भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका का बहुपक्षीय समझौता है।
- इसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति की स्थापना और शक्ति का संतुलन है।
- साल 2007 में एशिया-प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ते वर्चस्व को कम करने के उद्देश्य से क्वाड का गठन किया गया था ।
- जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने क्वाड का प्रस्ताव रखा था, जिसे भारत, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया ने समर्थन दिया।
- प्रारम्भ में यह इंडो-पैसिफिक स्तर पर काम कर रहा था ताकि समुद्री रास्तों से व्यापार आसान हो सके।
- वर्तमान में अब ये व्यापार के साथ-साथ सैनिक बेस को मजबूती देने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है ताकि शक्ति संतुलन बनाए रखा जा सके ।
आत्मनिर्भर निवेशक मित्र पोर्टल
चर्चा में क्यों?
घरेलू निवेश को बढ़ावा और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से घरेलू निवेशकों को सहारा एवं सुविधा प्रदान करने, सूचनाओं को प्रसारित करने तथा सहूलियत देने के लिए “आत्मनिर्भर निवेशक मित्र” नाम के एक समर्पित डिजिटल पोर्टल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
संबंधित तथ्य
- यह पोर्टल अभी परीक्षण के चरण में है ।
- यह परियोजना “इन्वेस्ट इंडिया” एजेंसी के अंतर्गत है।
- वित्त पोषण के स्रोत, कच्चे माल की उपलब्धता की जानकारी, प्रशिक्षण, प्रबंधन से जुड़ी जरूरतों और निविदा से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करने तक में मदद करेगा।
विशेषताएं
- केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों एवं नई पहलों से संबंधित दैनिक अपडेट पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
- इन्वेस्ट इंडिया के विशेषज्ञों के साथ आमने – सामने की बैठक और विचार-विमर्श की सुविधा, जोकि घरेलू निवेशकों के लिए पर्याप्त सहूलियत और उनके समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा।
- शंकाओं के निवारण के लिए एआई आधारित चैट बॉट।
- चैंपियंस पोर्टल, एमएसएमई समाधान, एमएसएमई संपर्क आदि जैसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई)से संबंधितसभी एमएसएमई पोर्टलों तक पहुंचने के लिए वन-स्टॉप-शॉप का प्रावधान।
- आपके व्यवसाय से संबंधित अनुमोदन, लाइसेंस और मंजूरी के बारे में विस्तृत जानकारी।
- विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में प्रोत्साहन एवं योजनाओं का अन्वेषण और उनका एक तुलनात्मक विश्लेषण।
- मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टरों और भूमि की उपलब्धता से संबंधित जानकारी।
- विभिन्न क्षेत्रों, उप-क्षेत्रों और राज्यों में निवेश के अवसरोंकी जानकारी।
- भारत में व्यावसाय करने की प्रक्रिया की पड़ताल (चरण दर चरण समाधान)।
- भारत में बोंडेड मैन्युफैक्चरिंग स्कीम से संबंधित सूचना और सहायता।
- भारत में लागू होने वाले कर और कराधान प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी।
साउंडिंग रॉकेट (RH-560)
चर्चा में क्यों?
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) के श्रीहरिकोटा रेंज (SHAR) से साउंडिंग रॉकेट (RH-560) को लांच किया है।
तथ्य
- तटस्थ हवाओं (न्यूट्रल विंड) और प्लाज्मा गतिशीलता (प्लाज्मा डायनामिक्स) में व्यवहारिक भिन्नताओं का अध्ययन किया जाएगा ।
- साउंडिंग रॉकेट एक या दो चरण वाले ठोस रॉकेट हैं ।
- घटकों या उप-प्रणालियों के प्रोटोटाइप का परीक्षण करने के लिए आसानी से किफायती प्लेटफ़ॉर्म के रूप में भी काम करता है।
क्या होते है साउंडिंग रॉकेट
- भारत के द्वारा विकसित किये गए प्रारंभिक साउंडिंग रॉकेट (परिज्ञापी राकेट) RH-75, RH-100 और RH-125 है।
- वर्तमान में इसरो के पास कार्यरत साउंडिंग रॉकेट (Sounding Rockets) RH-200, RH-300-Mk-II, RH-560-MK-II है।
- करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL)
- 6 मार्च 2019 को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का आधिकारिक रूप से बंगलूरु में उद्घाटन किया गया था |
- विदित हो कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक वाणिज्यिक शाखा है।
10,000 रन बनाने वालीमहिला क्रिकेटर
सन्दर्भ
मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं ।
तथ्य
- वह इस मुकाम को हासिल करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं ।
- उन्होंने लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की है ।
- उन्होंने एक दिवसीय मैचों में 6,974 रन और टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 2,364 रन बनाए हैं ।
- उसने 10 टेस्ट मैचों में 663 रन बनाए हैं ।
- इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स 10,000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं । मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं ।
- वह एक दिवसीय मैचों में लगातार सात अर्ध शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं ।
- उन्हें 2003 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।
कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन
सन्दर्भ
ऑस्ट्रेलिया और जापान के एक संयुक्त उद्यम ने भूरे कोयले ( लिग्नाइट ) से हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है ।
तथ्य
- इस 500 मिलियन डॉलर की परियोजना का उद्देश्य द्रवीभूत हाइड्रोजन का उत्पादन करना और इसे अन्य देशों में सुरक्षित रूप से पहुंचाना है ।
- इसका उद्देश्य तरलीकृत हाइड्रोजन के लिए दुनिया की पहली अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला विकसित करना है ।
- उच्च गर्मी और दबाव में ऑक्सीजन और भाप के साथ भूरे कोयले ( लिग्नाइट ) की प्रतिक्रिया करके हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा ।
- भूरा कोयला कार्बन का सबसे कम सांद्रता वाला सबसे कम ग्रेड का कोयला है ।
- परियोजना ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग को बढ़ावा देगी ।
- यह 2050 तक शुद्ध – शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में जापान की भी मदद करेगा ।
- ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन पवन और सौर ऊर्जा के उपयोग से भी किया जा सकता है ।
लाभ
- यह ऊर्जा का एक समृद्ध स्रोत है और प्रचुर मात्रा में है । यह ऊर्जा की मात्रा अधिक होती है ।
एलजीबीटीआईक्यू ( LGBTIQ ) स्वतंत्रत क्षेत्र
सन्दर्भ
यूरोपीय संसद ने यूरोपीय संघ को ” एलजीबीटीआईक्यू स्वतंत्रत क्षेत्र ” घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है ।
- एलजीबीटीआईक्यू का मतलब लेस्बियन , गे , बाइसेक्शुअल , ट्रांस , नॉन – बाइनरी , इंटरसेक्स और क्वीर है ।
- यूरोपीय संघ संसद ने एलजीबीटीआईक्यू ( LGBTIQ ) व्यक्तियों को स्वतंत्रता के साथ रहने और सार्वजनिक रूप से अपने यौन अभिविन्यास को दिखाने का अधिकार देने के लिए यह प्रस्ताव पारित किया है ।
- यह एलजीबीटीआईक्यू व्यक्तियों के लिए समानता को बढ़ावा देगा ।
- यूरोपीय संसद ने 100 से अधिक ” एलजीबीटीआईक्यू विचारधारा – मुक्त क्षेत्र ” बनाने के पोलैंड के कदम के खिलाफ यह प्रस्ताव पारित किया है ।
- पोलैंड एलजीबीटी विचारधारा को मान्यता नहीं देता है ।
- इसने एलजीबीटी ” विचारधारा ” से खुद को मुक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है ।
- अधिकांश यूरोपीय देशों ने पहले ही समान सेक्स यूनियनों और समान – लिंग विवाह को मान्यता दे दी है ।
यूरोपीय संघ
- इसकी स्थापना 1 नवंबर 1993 को हुई थी ।
- यह 27 सदस्य राज्यों का एक राजनीतिक और आर्थिक संघ है जो मुख्य रूप से यूरोप में स्थित है ।
- यूरोपीय संसद यूरोपीय संघ का एक विधायी निकाय है ।
- इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स , बेल्जियम में है ।
मेरा राशन मोबाइल एप
चर्चा में क्यों?
हाल ही में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत “मेरा राशन मोबाइल एप’ का प्रारंभ किया गया है। यह एप उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो अपनी आजीविका के लिए अपने घरों से किसी अन्य स्थान पर जाते हैं।
तथ्य
- वर्ष 2019 में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ व्यवस्था को राशन कार्डों की अंतर-राज्यीय पोर्टेबिलिटी सुविधा के तहत शुरू किया गया था।
- यह व्यवस्था नागरिकों पर केन्द्रित एक महत्वपूर्ण सुधार है।
- इसके क्रियान्वयन से लाभार्थियों विशेषकर प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत देश भर में किसी भी राशन कार्ड की दुकान पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाती है।
- दिसंबर 2020 तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसे लागू कर दिया गया।
- बचे हुए 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी अगले कुछ महीनों में इसके लागू होने की संभावना है।
- 69 करोड एनएफएसए लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं जो कुल एनएफएसए जनसंख्या का लगभग 86% है।
टीम रूद्रा
मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
योगराज पटेल (VDO)-
अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)
प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
कृष्ण कुमार (kvs -t )
अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।