11 March 2021 Current affairs

अभ्यास , Asterx

  चर्चा में क्यों

   फ्रांस ने अंतरिक्ष में अपना 5 दिवसीय पहला सैन्य अभ्यास , ” Asterx ” शुरू किया , ताकि उसके उपग्रहों और अन्य रक्षा उपकरणों पर हमलों के खिलाफ अपनी क्षमता का विश्लेषण किया जा सके ।

  •  1965 में शुरू किए गए पहले उपग्रह एस्ट्रिक्स की याद में इस अभ्यास का नामकरण किया गया था । 
  • फ्रांसीसी अंतरिक्ष बलों की कमान के साथ , नए अमेरिकी अंतरिक्ष बल और जर्मन अंतरिक्ष एजेंसियों ने भी अंतरिक्ष अभ्यास में भाग लिया । 

सैन्य अभ्यास के बारे में : 

  •  ” Asterx ” फ्रांस का पहला अंतरिक्ष सैन्य अभ्यास है और यूरोपीय देशों में भी पहला है ।

 यह सैन्य ड्रिल देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अंतरिक्ष शक्ति बनाने की फ्रांसीसी सरकार की रणनीति का हिस्सा है ।

  •  अभ्यास में 18 सिम्युलेटेड इवेंट होते हैं जो एक ऑपरेशन रूम से आयोजित किए जाते हैं । iii . घटनाक्रम फ्रांस के अंतरिक्ष रक्षा प्रणाली का परीक्षण करने के लिए एक तरह से डिजाइन किए गए हैं ।
  • फ्रांसीसी अंतरिक्ष कमान 2019 में बनाई गई थी और 2025 तक 500 कर्मियों के लिए निर्धारित है ।

हाल के संबंधित समाचार 

  • ISRO 2025 में फ्रांस के CNRS भागीदारी के साथ शुक्र मिशन ” शुक्रायाण -1 ” लॉन्च करेग
  • भारत और फ्रांस IOR क्षेत्र के लिए समुद्री निगरानी उपग्रहों के नक्षत्र का शुभारंभ करेंगे । 

फ्रांस के बारे में 

  • राष्ट्रपति – इमैनुएल मैक्रॉन 
  • राजधानी- पेरिस 
  • इंडो – फ्रांसीसी सैन्य अभ्यास – ” शक्ति ” 
  • इंडो – फ्रेंच एयर एक्सरसाइज – डेजर्ट नाइट
  •  इंडो – फ्रेंच नौसेना अभ्यास – ” वरुणा

उत्तराखंड के नए सीएम

     सन्दर्भ

    10 मार्च 2021 को , संसद के सदस्य ( लोकसभा ) तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के 9 वें मुख्यमंत्री ( CM ) के रूप में शपथ ली । 

  • त्रिवेंद्र सिंह रावत के शासन पर अप्रसन्नता के बाद , तीरथ ने उनकी जगह ली । शपथ ग्रहण समारोह का संचालन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा किया जाता है । तीरथ सिंह रावत के बारे में 
  • . तीरथ सिंह रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ ( RSS ) के पूर्व प्रचारक थे । 
  • वह 2000 में राज्य के गठन के बाद उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री थे ।
  •  उन्हें 2007 में BJP की उत्तराखंड इकाई के महासचिव के रूप में चुना गया था।
  •  वह 2012 में राज्य विधानसभा के लिए चुने गए और 2013 से 2015 तक उत्तराखंड की BJP इकाई के प्रमुख के रूप में कार्य किया ।
  •  वह 2012 से 2017 तक चौबट्टाखाल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी थे । 
  • .2019 में , वह गढ़वाल , पौड़ी निर्वाचन क्षेत्र से संसद ( लोकसभा ) के सदस्य के रूप में 17 वीं लोकसभा के लिए चुने गए ।

त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया । 

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बारे में 

  •  त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली बार CM के रूप में चुना गया था । 
  • कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी राज्य के गठन के बाद से पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले उत्तराखंड के एकमात्र CM हैं ।
  •  उत्तराखंड के बारे में 

    जूलॉजिकल पार्क- भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत उच्च ऊंचाई वाला प्राणी उद्यान फ़ोर्ट्स- बाणासुर का किला , पिथौरागढ़ किला

      DRDO का एयर  इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम

     चर्चा में क्यों

10 मार्च 2021 को , रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) ने भूमि आधारित प्रोटोटाइप को साबित करते एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन ( AIP ) के विकास की उपलब्धि हासिल की । 

  • उपयोगकर्ता की आवश्यकता के अनुसार , इस संयंत्र को टिकाव मोड के साथ – साथ अधिकतम पावर मोड में कार्य किया गया था । 
  •  L & T और थर्मेक्स विकास के लिए इस उद्योग के भागीदार हैं । 
  • DRDO की एक भारतीय रक्षा प्रयोगशाला नौसेना सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला ( NMRL ) ने इस प्रणाली को विकसित किया है । 

AIP के कार्य 

  • एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन ( AIP ) का डीजल – इलेक्ट्रिक पनडुब्बी की घातकता पर बल गुणक प्रभाव पड़ता है । 
  •  यह प्रणाली अन्य प्रौद्योगिकियों की तुलना में नाव के जलमग्न स्थायित्व के लिए शक्ति को बढ़ाएगी ।

 DRDO के बारे में

  • DRDO भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय का R & D शाखा है । 
  • DRDO का गठन 1958 में रक्षा विज्ञान संगठन ( DSO ) के साथ भारतीय सेना के तकनीकी विकास प्रतिष्ठान ( TDE ) और तकनीकी विकास एवं उत्पादन निदेशालय ( DTDP ) के विलय से हुआ था । 
  • स्थापना – 1958 
  • आदर्श वाक्य – ” बलस्य मूलं विज्ञानम् ” ( अर्थ- विज्ञान ही बल का मूल ( आधार ) है । 
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास के सचिव और DRDO के अध्यक्ष , – डॉ G. सतीश रेड्डी

 कुकिंग एनर्जी एक्सेस सर्वे 2020 

   चर्चा में क्यों?

       हाल ही में काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वॉटर (CEEW) के द्वारा शहरी मलिन बस्तियों/ झुग्गियों में एलपीजी के प्रयोग से संबंधित एक अध्ययन प्रस्तुत किया गया है।

  • शहरी मलिन बस्तियों/ झुग्गियों के 86% घरों में एलपीजी कनेक्शन होने के बावजूद मात्र आधे लोग विशेष रूप से ईंधन के रूप में एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं।

   मुख्य तथ्य

  • 2020 के तहत अध्ययन में 6 राज्यों के 58 जिलों में शामिल 83 मलीन बस्तियों का सर्वेक्षण किया गया।
  • 16 फ़ीसदी घरों में अभी भी पारंपरिक ईंधन (लकड़ी, गोबर के उपले, कृषि अवशेष, लकड़ी का कोयला और मिट्टी के तेल/केरोसिन आयल) का प्रयोग प्राथमिक ईंधन के रूप में किया जाता है।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नए एलपीजी कनेक्शनों पर सब्सिडी दी जाती है लेकिन परिवार अक्सर प्रारंभिक सब्सिडी प्राप्त करने के बाद एलपीजी को रिफिल करने काजोखिम नहीं उठाते हैं 

     CEEW

  • एशिया के अग्रणी नॉट-फॉर-प्रॉफिट पॉलिसी रिसर्च संस्थानों में से एक है। 
  • एक अग्रणी नीति अनुसंधान संस्थान और थिंक टैंक के रूप में स्थापित ।
  • इस संस्था का मुख्यालय दिल्ली, भारत में स्थित है। 

     प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के बारे में

  • केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) का शुभारंभ किया था
  • पीएमयूवाई के माध्यम से, प्रारंभ में, 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को 31 मार्च, 2019 तक बिना किसी जमा राशि के मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन्डोर स्वास्थ्य प्रदूषण दूर करने की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन माना है, जिसके कारण देश में एक वर्ष में लगभग 10 लाख मौतें होती थी।
  • लाभार्थियों की पहचान सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना सूची -2011 के आधार पर किया गया ।

सिंगोरगढ़ किले के संरक्षण 

चर्चा में क्यो

राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सिंगोरगढ़ किले के संरक्षण कार्यों का शिलान्यास किया । 

प्रमुख बिन्दु

  • उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जबलपुर सर्कल का भी उद्घाटन किया और दमोह में राज्य स्तरीय जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया । 
  • इस अवसर पर , राष्ट्रपति ने आदिवासी कलाकारों के लिए वर्चुअल कक्षाओं के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया और जनजातीय विभाग की एक पुस्तिका भी जारी की गई । 
  • राष्ट्रपति ने आदिवासी छात्रों को शंकर शाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार भी दिए । 
  • कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय और मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के विभाग द्वारा किया गया था । 

     सिंगोरगढ़ किला 

  • यह मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित है ।
  •  यह मध्य भारत के राजगोंड शासकों का निवास स्थान था । 
  • इसे 16 वीं शताब्दी में गोंड शासक संग्राम शाह ने जीत लिया था । –
  •  इस पर रानी दुर्गावती के शासन में , गढ़ साम्राज्य वंश के अंतिम युद्ध के दौरान हमला किया गया था ।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply