Prelims Facts

Prelims Facts

  • संयुक्त राष्ट्र दिवस – 24 अक्टूबर
  • विश्व विकास सूचना दिवस – 24 अक्टूबर
  • वर्ष 2020 के विश्व पोलियो दिवस (24 अक्टूबर) का विषय – वन डे वन फोकस: एंडिंग पोलियो
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान लेनदेन के लिए किसी भी नए ____ को तैयार करने से भुगतान प्रणाली संचालकों (PSO) को वर्जित किया – प्रोप्राइटेरी QR कोड
  • भारत में, QR कोड भुगतान प्रणाली मोटे तौर पर तीन विभिन्न प्रकार के QR कोड भुगतानों का समर्थन करती है, वह है – भारत QR, UPI QR, और प्रोप्राइटेरी QR
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने भुगतान और निपटान प्रणाली दृष्टि के हिस्से के रूप में __ के लिए एक स्व-नियामक संगठन स्थापित करने के लिए रूपरेखा सहित अंतिम दिशानिर्देश जारी किए – भुगतान प्रणाली संचालक (PSO)
  • रेल विभाग यात्री का सामान उसके घर से रेलगाड़ी के डिब्बे तक ले जाने के लिए ‘बैग ऑन व्हील्स’ सेवा का आरंभ करने जा रहा है – उत्तर रेलवे
  • फोर्ब्स के ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2020’ की भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों की सूची में पहला स्थान – NTPC लिमिटेड

सामान्य ज्ञान

  • 1990 के दशक में QR कोड (क्विक रिस्पांस कोड) का आविष्कारक – डेंसो वेव (जापानी कंपनी)
  • NTPC लिमिटेड (राष्ट्रीय तापीय ऊर्जा निगम) – स्थापना: 7 नवंबर 1975; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) – स्थापना: 24 फरवरी 1952; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय संग्रहालय (नई दिल्ली) की स्थापना – 15 अगस्त 1949
  • संयुक्त राष्ट्र का अधिकार पत्र (चार्टर) – हस्ताक्षरित: 26 जून 1945; प्रभावी: 24 अक्टूबर 1945

Leave a Reply