Prelims facts

Prelims facts

  • किस देश ने हाल ही में “गांधी-किंग स्कालरली एक्सचेंज इनीशिएटिव एक्ट” पारित किया है?- अमेरिका
  • अटल इन्नोवेशन मिशन ने हाल ही में किस के सहयोग से एक इक्यूबेटर क्षमता वृद्धि कार्यक्रम “AIM iCrest” की शुरुआत की है?- बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
  • किस राज्य के वन विभाग ने हाल ही में अरावली क्षेत्र के लिए “एरियल सीडिंग” की शुरुआत की है?- हरियाणा
  • दिल्ली सरकार की कैबिनेट के निर्णय को पलटने के लिए उपराज्यपाल द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हाल ही में अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग किया- 239 A (4)
  • हाल ही में भारत सरकार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों एवं संस्थानों हेतु किस पुरस्कार की शुरुआत की है- सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
  • बाबरी मस्जिद- राम जन्मभूमि शीर्षक मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिद बनाने हेतु घोषित ट्रस्ट का क्या नाम- इंडो-इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन
  • हाल ही में किस देश की संसद में सोशल मीडिया को नियंत्रित करने वाला कानून पारित किया है –तुर्की
  • हाल ही में किस राज्य ने रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू करने की घोषणा की है – मध्य प्रदेश
  • हाल ही में किसकी अध्यक्षता में भारत में रुके और भारत में पढ़ें समिति की स्थापना की गई – D.P.Singh
  • हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या किया गया है – शिक्षा मंत्रालय
  • हाल ही में महामारी के कारण किस पुरस्कार समारोह को ऑनलाइन आयोजित करने की घोषणा की गई – एमी पुरस्कार समारोह

                      Team rudra

    Abhishek Kumar Verma

    Amarpal Verma

    Krishna

    Yograj Patel 

    anil Kumar Verma

    Rajeev Kumar Pandey

    Prashant Yadav

    Dr.Sant lal 

    Sujata Singh

Geography team mppg college  ratanpura mau

  • Surjit Gupta
  • Saty Prakash Gupta 
  • Shubham Singh 
  • Akhilesh Kumar
  • Sujit Kumar Prajapti

Leave a Reply