PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • करलापट वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में ख़बरों में था, किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है? ओड़िशा
  • किस राज्य की विधानसभा में लगभग 60 वर्षों के बाद राष्ट्रगान बजाया गया – नागालैंड
  • “शिक्षा और समाज में में समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा” 21 फरवरी को मनाये गये किस दिवस की थीम है?– अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
  • किस देश ने दुनिया में बर्ड फ्लू के स्ट्रेन H5N8 के मानवों में संचरण के पहले मामले की सूचना दी है? रूस
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने नियामक दायरे के तहत अनुच्छेद 371F के तहत किस बैंक को लाया है? – स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम
  • ‘काला नमक चावल’ या बुद्ध चावल’, जो हाल ही में खबरों में था, किस भारतीय राज्य से जुड़ा है?- उत्तर प्रदेश
  • किस अरब देश ने महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने की मंजूरी दी है?- सऊदी अरब
  • राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष कौन हैं? – भगवान लाल साहनी
  • किस भारतीय राज्य ने प्रसिद्ध ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’ की मेजबानी की जा रही है?– मध्य प्रदेश
  • कौन सा देश रक्षा अभ्यास ‘NAVDEX 21’ और ‘IDEX 21’ की मेजबानी करेगा, जिसमे भारतीय नौसेना भी भाग लेगी – यूएई
  • अंतरिक्ष उद्यमिता और उद्यम विकास (SEED) किस संगठन की पहल है? – इसरो

Subscribe to our newsletter!

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

Leave a Reply