PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • किस फुटबॉलर 760 गोल दागकर जोसेफ बिकान को पीछे छोड़ते हुए फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दाग दिया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और किस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी दे दी- उज्बेकिस्तान 
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में कितने मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है- 850 मेगावाट 
  • ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान किस देश को प्राप्त हुआ है- भारत 
  • किस देश ने नई हाईस्पीड मैग्लेव (मैग्नेटिक लेविटेशन) ट्रेन के लिए प्रोटोटाइप का अनावरण किया है- चीन 
  • किस देश के वर्तमान राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को 2021 के देश के राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में घोषित किया गया है- युगांडा 
  • हाल ही में श्रीलंका के किस क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- लसिथ मलिंगा 
  • हाल ही में किस देश ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो समेत 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है- चीन 
  • किस कंपनी को हाल ही में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) 
  • आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने किस खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- संजू सैमसन

Leave a Reply