Skip to content
- हाल ही में किस राज्य ने ‘धीयां दी लोहड़ी’ और ‘बसेरा’ योजना लांच की है?– पंजाब
- NFHS-5 के प्रतिकूल परिणामों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित पैनल का प्रमुख कौन है? – प्रीति पंत
- एनएसओ के पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत में जीडीपी वृद्धि / संकुचन कितनी होगा? – 7.7%
- भारतीय-अमेरिकी डॉ. राज अय्यर को किस देश की सेना का पहला मुख्य सूचना अधिकारी नामित किया गया है?– अमेरिका
- ‘फतह -1’, जिसका सफल परीक्षण किया गया, वह किस देश की स्वदेशी रॉकेट प्रणाली है?– पाकिस्तान
- किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘Longitudinal Ageing Study of India (LASI)’ रिपोर्ट लांच की?– स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- भारत में गंभीर रूप से वन्यजीवों की कितनी लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए रिकवरी कार्यक्रम चल रहा है?– 22
- अंगमाली-अजुथा सबरी रेल परियोजना, जो हाल ही में खबरों में थी, का निर्माण किस राज्य में किया जायेगा? – केरल
- किस उच्च न्यायालय ने हाल ही में किसी भी ईश्वर के नाम का उपयोग करते हुए किसी भी वस्तु के विज्ञापन को अवैध करार दिया? – बॉम्बे हाई कोर्ट
- हाल ही में कौन सा देश ब्रिक्स बैंक (न्यू डेवलपमेंट बैंक) समझौते के तहत अपनी किश्त अदा करने में विफल रहा है? – ब्राजील
Cook with me
Share this content
You Might Also Like