विश्व बैंक की हालिया अपडेट के बाद ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020’ में भारत का रैंक क्या है?- 63
अस्त्र एमके-I मिसाइल, IMSAS और BOSS सिस्टम, जिन्हें सशस्त्र बलों को सौंपा गया है, किस संगठन द्वारा विकसित किए गए हैं? – DRDO
कूसकूस (Couscous) किस क्षेत्र का प्रधान भोजन है, जिसे यूनेस्को सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया है? – उत्तरी अफ्रीका
किस राज्य ने जन कल्याण पोर्टल (पीडब्लूपी) लॉन्च किया, ताकि राज्य की योजनाओं के बारे में सभी जानकारी को समेकित किया जा सके?– राजस्थान
IUCN के हालिया आकलन के अनुसार, भारतीय विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में कौन सी प्रजातियां ‘गंभीर रूप से संकटग्रस्त’ के रूप में वर्गीकृत हैं?– शार्क, किरणें और चीमरे
जम्मू-कश्मीर के लिए करेंगे ‘सेहत’- स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया – पीएम मोदी