प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण’ (PMAY-G) का उद्घाटन – 20 नवंबर 2016
सातपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान – मध्य प्रदेश
कॉम्बैट फ़्री फ़ॉल (CFF)’ अभ्यास का आयोजन 17 नवंबर और 18 नवंबर 2020 को सभी हवाई क्षेत्रों में भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (MARCOS) द्वारा किया गया – अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
भारतीय सेना ने 19 नवंबर और 20 नवंबर 2020 को देश के लिए अपनी 225 साल की प्रतिष्ठित और शानदार सेवा का जश्न मनाया – जाट रेजीमेंट
राष्ट्रीय छात्र सेना (नैशनल कैडेट कॉर्प्स -NCC) का 72 वां स्थापना दिवस – 22 नवंबर 2020
विश्व बाल दिवस 2020 के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) ने इस देश में ‘UNICEF देश कार्यालय’ के आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा की – ग्रीस
वह भारतीय संस्थान जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव डालने वाले शीर्ष बिजनेस महाविद्यालयों की वैश्विक सूची में मध्य एशिया क्षेत्र में ‘एडयुनिवर्सल रैंकिंग 2020’ में 5 वां तथा ‘4 पाल्म्स ऑफ एक्सलन्स’ में तीसरा स्थान प्राप्त किया है – भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर
ISRO के को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र में संचालन के लिए ‘वर्ल्ड वाइड रेडियो नेविगेशन सिस्टम’ (WWRNS) के एक घटक के रूप में स्वीकार किया गया – इंडियन रिजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS)
अमेरिका की NASA संस्थान ने बढ़ते वैश्विक समुद्री स्तर पर नजर रखने के लिए 21 नवंबर को नाम का एक उपग्रह प्रक्षेपित किया – सेंटिनल-6
विश्व मत्स्य व्यवसाय दिवस – 21 नवंबर
विश्व दूरदर्शन (TV) दिवस – 21 नवंबर
इस भारतीय एक्सचेंज ने स्थानीय बाजार में हरित वित्त को बढ़ावा देने के लिए लक्ज़मबर्ग स्टॉक एक्सचेंज के साथ हाथ मिलाया है – इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया INX)
इस सार्वजनिक बैंक ने लक्ज़मबर्ग स्टॉक एक्सचेंज (LuxSe) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दीर्घकालिक सहयोग तंत्र स्थापित करने और ESG (पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट प्रशासन) तथा हरित वित्त को बढ़ावा देने में मदद करेगा – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के चयनित भाषणों की तीसरी पुस्तक – ‘लोकतन्त्र के स्वर’ और ‘द रिपब्लिकन एथिक’
विश्व बाल दिवस के अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) और गुवाहाटी नगर निगम प्राधिकरण ने गांधी मंडप को अभियान के तहत ‘नील’ दर्जे में बदलने के लिए समझौता पर हस्ताक्षर किए – UNICEF का ‘#गो ब्लू’ अभियान
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में इस शहर के आश्रम विद्यालयों के लिए ‘अनलॉक लर्निंग’ पहल का आरंभ किया गया – वर्धा, महाराष्ट्र
इस राज्य सरकार ने गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए चलाई जा रही ‘अन्न भाग्य योजना’ का नाम बदलकर ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ रखने का फैसला किया – कर्नाटक