भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में महाराष्ट्र में स्थित जिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी बैग पॉलिसी जारी की है जिसमें बैग का भार जितने किलोग्राम से अधिक नहीं होगा-5 किलोग्राम
जिस पत्रकार लेखक को उनके उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- राजकमल झा
वह देश जिसने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगया जाएगा- अर्जेंटीना
भारत और जिस देश ने एक विशेष कार्य-बल गठित करने का निर्णय लिया है जो कतर निवेश प्राधिकरण को भारत में निवेश के लिए और सुविधा प्रदान करेगा- कतर
भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई- इज़राइल
फोर्ब्स की तरफ से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में जिस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- एंजेला मर्केल
हाल ही में जिस देश ने पहली बार अपने “कृत्रिम सूर्य” परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया- चीन
चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर जितनी हो गयी है-8848. 86 मीटर
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में जिस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है- ब्रेकडांस