PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह पर जीवन की खोज के लिए पर्सिवरेंस रोवर की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई है- मंगल ग्रह 
  • भारत सरकार ने एनआईसी द्वारा निर्मित किस स्वदेशी मैसेजिंग ऐप को लॉन्च किया है- सन्देश ऐप 
  • दक्षिण अफ्रीका का जो क्रिकेटर आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि 16.25 करोड़ रूपए में बिकने वाला पहला प्लेयर बन गया है- क्रिस मॉरिस 
  • किस शहर को “2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” की मान्यता दी गई- हैदराबाद 
  • किसने रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्राफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता- अंकिता रैना 
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने गरीबों और निराश्रितों के लिये रियायती पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने हेतु ‘माँ’ कैंटीन का शुभारंभ किया है- पश्चिम बंगाल 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ योजना का शुभारंभ किया- असम 
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री को स्कोच चीफ़ मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- आंध्र प्रदेश 
  • टोक्यो 2020 ओलंपिक संचालन समिति का अध्यसक्ष किसे चुन लिया गया है- सीको हाशिमोतो 
  • क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने कहा कि भारत अगले वित्त वर्ष में कितने प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा- 10 प्रतिशत

Leave a Reply