18&19 August 2021 Prelims fact

18&19 August 2021 Prelims fact

  • किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रीफर्बिश्ड अत्याधुनिक नेशनल जीन बैंक का उद्घाटन किया है – नई दिल्ली
  • ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’ शुरू की है- छत्तीसगढ़
  • 6 लाख गांवों को किस साल तक इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल जाएगी- 2024
  • 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीम को संरक्षण देने का घोषणा किया है- ओडिशा
  • प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- मलेशिया
  • नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने किस संगठन के सहयोग से छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0 शुरू किया है – डसॉल्ट सिस्टम्स
  • किस संगठन ने एक नया साइबर सुरक्षा मल्टी-डोनर ट्रस्ट फंड लॉन्च किया है – विश्व बैंक
  • किस संगठन ने हैदराबाद में कैमरा नवाचार के लिए एक विशेष प्रयोगशाला स्थापित की है– ओप्पो
  • किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने दलित बंधु योजना शुरू की है- तेलंगाना

Leave a Reply