7 February 2021 Current affairs

ई – कैबिनेट को लागू करने वाला पहला राज्य 

   सन्दर्भ

हिमाचल प्रदेश संपूर्ण रूप से ई – कैबिनेट को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है । इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया है । 

   तथ्य

  •  कैबिनेट के फैसले की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बना देगा । 
  • कैबिनेट की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है ।

विशेषताएं 

  •  कैबिनेट की बैठक को अधिसूचित करना , 
  • कैबिनेट की कार्यवाही और निर्णय रिकॉर्ड करना 
  • कैबिनेट निर्णय की स्थिति दिखाना आदि शामिल हैं ।
  •  ई – कैबिनेट के लिए आईटी एप्लिकेशन को विकसित किया गया है ।
  •  कैबिनेट बैठक आयोजित करने के समय को कम कर देगा
  • निर्णय लेने की प्रक्रिया की दक्षता बढ़ाएगा । 

महत्वपूर्ण बिंदु

  – अरुणाचल प्रदेश ई – कैबिनेट समाधान को लागू करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य है । इसने 2017 में ई कैबिनेट प्रणाली शुरू की थी ।

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना 

चर्चा में क्यो

       सरकार ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना को अगले चार वर्षों के लिए मंजूरी दे दी है । इसे 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाएगा । 

      तथ्य

  •  घोषणा प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन ‘ प्रारम्भ ‘ में की थी । 
  •  इसके तहत 2021-25 की अवधि के लिए 945 करोड़ रुपये का आवंटन किया है ।
  • यह योजना 300 इनक्यूबेटर के माध्यम से 3600 उद्यमियों का समर्थन करेगी । 
  • यह मुख्य रूप से शिक्षा , कृषि , खाद्य प्रसंस्करण , जैव प्रौद्योगिकी , स्वास्थ्य सेवा , ऊर्जा , क्षेत्रों से स्टार्टअप का समर्थन करेगा ।

   मुख्य उद्देश्य 

  • अवधारणा , प्रोटोटाइप विकास , उत्पाद परीक्षण , बाजार में प्रवेश और व्यावसायीकरण के प्रमाण के लिए स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ।

   स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम 

  •   उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग इस योजना का कार्यान्वयन निकाय है । 
  • इस योजना के तहत , चयनित स्टार्टअप को अवधारणा के प्रमाण के लिए 20 लाख रुपये और उत्पाद के व्यावसायीकरण के लिए ऋण के माध्यम से 50 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा ।

लखवार विद्युत परियोजना 

   चर्चा में क्यों

        4 फरवरी 2021 को , पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ( MoEFCC ) ने देहरादून जिले , उत्तराखंड में यमुना नदी पर 5747.17 करोड़ रुपये की लागत से लखवार बिजली परियोजना को मंजूरी दी । 

   तथ्य

  • इस परियोजना के साथ , प्रति वर्ष 572.54 मिलियन यूनिट तक बिजली उत्पन्न की जा सकती है 
  • उत्पन्न बिजली के अलावा , जल भंडारण क्षमता भी बढ़ जाती है । 
  • 330 मीट्रिक क्यूसेक अतिरिक्त पानी संग्रहित किया जा सकता है । 
  • 6 राज्यों ( उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , दिल्ली , हिमाचल प्रदेश ) को सिंचाई के लिए पेयजल आपूर्ति और पानी मिलेगा । 

   OEFCC के बारे में 

  •  केंद्रीय मंत्री- प्रकाश जावड़ेकर (राज्य मंत्री)
  •  ( MOS ) – बाबुल सुप्रियो 

   उत्तराखंड के बारे में 

  • ऋषिकेश– योगा कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड 
  • देहरादून– स्कूल कैपिटल ऑफ़ इंडिया
  •  मसूरी– क्वीन ऑफ़ हिल्स

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ( ICC ) 

चर्चा में क्यों

हाल ही में , अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने युगांडा के कुख्यात विद्रोही समूह लॉर्ड्स रेजिस्टेंस आर्मी को दर्जनों युद्ध – अपराधों और मानवता के विरुद्ध कई अपराधों , जिनमे हत्याओं से लेकर जबरन विवाह आदि शामिल है , के लिए एक पूर्व कमांडर ( डोमिनिक ओंगवेन ) को दोषी ठहराया है।

ICC के बारे में 

  • यह हेग , नीदरलैंड में स्थित है । 
  • ICC में एक अध्यक्ष तथा दो उपाध्यक्ष होते है ।
  • इनका चुनाव सदस्यों द्वारा तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए किया जाता है । 
  • यह नरसंहार , युद्ध अपराधों तथा मानवता के खिलाफ अपराधों के अभियोजन के लिए अंतिम न्यायालय है । 
  •  ICC की स्थापना ‘ रोम क़ानून ‘ ( Rome Statute ) के अंतर्गत की गयी , जो 1 जुलाई 2002 से प्रभावी हुई ।
  •  फंडिंग ( Funding ) : न्यायालय का खर्च मुख्य रूप से सदस्य देशों द्वारा उठाया जाता है , परन्तु इसे सरकारों , अंतर्राष्ट्रीय संगठनों , निजी व्यक्तियों , निगमों तथा अन्य संस्थाओं से स्वैच्छिक योगदान भी प्राप्त होता है ।

     आलोचना 

  •  यह संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार करने में सक्षम नहीं है 
  • इसके लिए ICC को सदस्य राज्यों पर निर्भर होना पड़ता है । 
  • ICC पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाया जाता है।
  • पश्चिमी साम्राज्यवाद का एक उपकरण होने के नाते , समृद्ध तथा शक्तिशाली देशों द्वारा किए गए अपराधों की अनदेखी करता है तथा छोटे और कमजोर देशों के नेताओं को दंडित करता है।

राष्ट्रीय कृषि बाजार ( e – NAM )

            

चर्चा में क्यों

       अब तक 1.69 करोड़ से अधिक किसानों और 1.55 लाख व्यापारियों ने राष्ट्रीय कृषि बाजार ( e NAM ) प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण किया जा चुका है । 

e NAM – National Agriculture Market

 e – NAM ‘ क्या है ?

  •  कृषि उपज के लिए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है , जिसका उद्देश्य किसानों , व्यापारियों और खरीदारों की ऑनलाइन ट्रेडिंग में मदद करना और आसान मार्केटिंग के माध्यम से बेहतर कीमत दिलाना है । 
  • भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में ‘ लघु कृषक कृषि व्यापार संघ ‘ ( Small Farmers Agribusiness Consortium- SFAC ) , ‘ e – NAM ‘ के कार्यान्वयन हेतु प्रमुख एजेंसी है ।

    लाभ 

  • कृषि उपज की बिक्री के अधिक विकल्प उपलब्ध कराता है । 
  • यह गोदाम – आधारित बिक्री के माध्यम से बाजारों तक कृषि उपज की पहुंच का विस्तार करता है।
  •  कृषि उपज को मंडी तक ले जाने की आवश्यकता नहीं रह जाती । 
  • मध्यस्थता लागत कम हो जायेगी।

ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान

  • अन्य नाम – सीमान्त गांधी”, “फ्रंटियर गांधी”, “बच्चा खाँ” तथा “बादशाह खान” ।
  • जन्म 6 फरवरी 1890 को पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था।
  •  अपनी 98 वर्ष की जिंदगी में कुल 35 साल जेल में गुजार दी। 
  •  ‘स्वतंत्र पख्तूनिस्तान’ आंदोलन के प्रणेता भी थे।
  • संयुक्त, स्वतन्त्र और धर्मनिरपेक्ष भारत बनाने के लिए उन्होंने ‘खुदाई खिदमतगार’ नामक सामाजिक संगठन प्रारंभ किया जिसे ‘सुर्ख पोश’ भी कहा गया।
  • खुदाई खिदमतागर, गांधी जी के अहिंसात्मक आंदोलन से प्रेरित था। 
  •  कांग्रेस के समर्थन से भारत के पश्चिमोत्तर सीमान्त प्रान्त में ऐतिहासिक ‘लाल कुर्ती’ आन्दोलन चलाया।
  • 20 जनवरी 1988 में उनका निधन हुआ उस समय भी वह पेशावर में नजरबंद थे।
  • 1987 में भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया।

 टीम रूद्रा – मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply