19 February 2021 Current Affairs

जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व 

    चर्चा में क्यों?

        हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तराखंड वन विभाग के 23 दिसंबर, 2020 के आदेश पर रोक लगा दिया है जिसके तहत जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र (Core Zone) में बसों के संचालन के हेतु निजी मोटर मालिकों को अनुमति दी गयी थी।

  • जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और सोननदी वन्यजीव अभयारण्य से मिलकर बना है।

   पृष्ठभूमि

  • यह आदेश वन्यजीव संरक्षण अधिनियम-1972 का उल्लंघन है एवं इस आदेश द्वारा राष्ट्रीय पशु – बाघ की सुरक्षा, आश्रय और संरक्षण” के साथ भी समझौता किया गया है।

    क्या होता है कोर क्षेत्र 

  • बायोस्फीयर अथवा जैवमंडल रिज़र्व में वन्यजीवों एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, रखरखाव, प्रबंधन या पुनर्स्थापना इन-सीटू संरक्षण विधि के तहत किया जाता है।
  • इन-सीटू संरक्षण को तीन भागों में विभाजित किया जाता है- कोर क्षेत्र , बफर क्षेत्र  और संक्रमण क्षेत्र
  • कोर क्षेत्र में संरक्षित क्षेत्र शामिल होता हैं क्योंकि वे बायोस्फियर रिजर्व के पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • जहाँ वन्यजीवों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को वन विभाग द्वारा कड़े मानको से संरक्षित किया जाता है।
  • बफर क्षेत्र (Buffer Zone), कोर क्षेत्र और संक्रमण क्षेत्र के बीच में स्थित होता है। यहाँ वैज्ञानिक अनुसंधान की अनुमति दी जाती है।

    जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व के बारे मे

  • भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान वर्ष 1936 में हैली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे वर्तमान में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड के रूप में जाना जाता है। 
  • 1973 में लांच किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत यहीं से हुई थी।
  • 50 स्तनपायी प्रजातियां, 549 पक्षी प्रजातियां और 26 सरीसृप प्रजातियां शामिल हैं।

UNHRC एडवाइजरी के पहले भारतीय अध्यक्ष

    चर्चा में क्यों

अजय मल्होत्रा, संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने।

  • वह जैविक विविधता, जलवायु परिवर्तन, मरुस्थलीकरण, शिक्षा, ऊर्जा, वानिकी, स्वास्थ्य, मानव अधिकार, मानव बस्तियों, बौद्धिक संपदा, अंतर्राष्ट्रीय कानून, श्रम, ओजोन रिक्तीकरण, सतत विकास और व्यापार जैसे मुद्दों पर बातचीत कर रही भारतीय टीम में शामिल हैं.

   अजय मल्होत्रा के बारे मेें

  • मल्होत्रा पहली बार 1977 में भारतीय विदेश सेवाओं में शामिल हुए. मल्होत्रा इससे पहले रूस, कुवैत, राजदूत और संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क और रोमानिया के उप स्थायी प्रतिनिधि के रूप में राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं.

   महत्वपूर्ण तथ्य:

  • मानवाधिकार परिषद की स्थापना: 15 मार्च 2006.
  • मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष: नज़हत शमीम.
  • मानवाधिकार परिषद मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.

ई – बाइक ‘ पिमो ‘

चर्चा में क्यो

आईआईटी मद्रास के एक इनक्यूबेटेड स्टार्ट – अप , पाई बीम ने एक ई – बाइक लॉन्च की है जिसका नाम ‘ पिमो ‘ है ।

तथ्य

  • ‘ पिमो ‘ की कीमत 30,000 रुपये है 
  • इसे स्मार्टफोन से भी तेज चार्ज किया जा सकता है ।
  •  इस ई – बाइक के लगभग 90 प्रतिशत घटक भारत में विकसित किए गए हैं ।
  •  यह सिंगल चार्ज पर 50 किमी तक जा सकती है ।
  •  इस ई – बाइक की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है । 
  • पाई बीम : यह आईआईटी मद्रास का एक इनक्यूबेटेड स्टार्ट -अप है । 
  • इसकी स्थापना आलम विशाख शशिकुमार ने की थी ।
  •  इसने वित्तीय वर्ष 2021-22 तक 10,000 ई बाइक बेचने का लक्ष्य रखा है ।

संदेश ऐप

  • राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ( एनआईसी ) द्वारा लॉन्च किया गया है ।
  •  यह व्हाट्सएप और अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स के लिए भारत सरकार का विकल्प है । 
  • संदेश नामक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को सरकार ने सुरक्षित संचार के लिए लॉन्च किया है । 
  • इस ऐप का पहला संस्करण अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया था । 
  • वर्तमान में , यह सरकारी अधिकारियों के साथ – साथ आम जनता के लिए भी उपलब्ध है । 
  • यह एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है । 
  • यह उपयोगकर्ताओं को एक पंजीकृत ईमेल पर चैट इतिहास का बैकअप लेने की अनुमति देता है 
  • इसमें एक अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा है , जो उपयोगकर्ता को गोपनीय के रूप में एक संदेश को चिह्नित करने की अनुमति देता है । 
  • इसे भारत में बने ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया है ।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

   चर्चा में क्यों

          चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी में पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सुपरस्टार और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

  • मॉरिस, जिन्हें पिछले साल आईपीएल 2020 के समापन के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम की ओर से सरप्लस घोषित किया गया था, नकदी संपन्न टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

    पृष्ठभूमि:

  • धन विधेयक पर कानून बनाने के संबंध में राज्य सभा की शक्तियाँ सीमित होती हैं।
  • धन विधेयक पर राज्य सभा द्वारा किए गए संशोधनों को स्वीकार करने या अस्वीकार करने के लिए लोक सभा स्वतंत्र होती है।

 टीम रूद्रा

मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs ) 

अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता) 

डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या 

अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर) 

योगराज पटेल (VDO)- 

अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)

प्रशांत यादव – प्रतियोगी – 

कृष्ण कुमार (kvs -t ) 

अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)

 मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)

प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।

Leave a Reply