नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज
चर्चा में क्यों?
हाल ही में आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत ‘नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ कोहॉर्ट की घोषणा की है।
तथ्य
- कोहॉर्ट बर्नाड वैन लीयर फाउंडेशन (बीबीएलएफ) तथा डब्ल्यूआरआई इंडिया के तकनीकी साझीदारी से प्रारंभ किया गया है।
- यह चैलेंज तीन वर्ष का कार्यक्रम है।
- उद्देश्य सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बचपन अनुकूल पड़ोस को समर्थन देना है।
- इसके लिए 25 शहरों के चयन की घोषणा की गयी है।
उद्देश्य
- नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज का लक्ष्य भारतीय शहरों के नियोजन और प्रबंधन में बचपन के विकास (0-5 वर्ष के बच्चों) पर ध्यान केंद्रित करना है।
- कमजोर नागरिकों विशेषकर छोटे बच्चों के लिए शहरी क्षेत्रों में अवसरों को बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है।
- नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज 4 नवंबर 2020 को लॉन्च किया गया है।
47 वां खजुराहो नृत्य महोत्सव
चर्चा में क्यो
47 वां खजुराहो नृत्य महोत्सव , जो भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपरा पर आधारित है , मध्य प्रदेश के खजुराहो में चल रहा है ।
तथ्य
- उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत और कला अकादमी भोपाल के माध्यम से , संस्कृति विभाग इस सप्ताह त्योहार का आयोजन कर रहा है ।
- 44 साल के अंतराल के बाद , महोत्सव खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है ।
- 8 भारतीय शास्त्रीय नृत्य हैं- भरतनाट्यम , ओडिसी , सतरिया , कथक , कथकली , मणिपुरी , मोहिनीअट्टम , कुचिपुड़ी ।
खजुराहो समूह के स्मारक
- खजुराहो में मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश के दौरान हुआ था ।
- ये मंदिर दो अलग – अलग धर्मों – हिंदू धर्म और जैन धर्म से संबंधित हैं ।
- यह 1986 में यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल बना ।
- ये मंदिर वास्तुकला की नागर शैली में निर्मित हैं और अपनी कामुक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध हैं ।
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
चर्चा में क्यों?
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव (Rashtriya Sanskriti Mahotsav) का दूसरा चरण दार्जिलिंग में मनाया जा रहा है।
तथ्य
- उद्घाटन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के राजभवन में किया है।
- यह महोत्सव 22 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
- प्रत्येक दिन स्थानीय कलाकारों को आरएसएम मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा। 20 शिल्प स्टॉल लगाए गए हैं।
- स्थानीय कलाकारों सहित विख्यात कलाकार इस प्रमुख उत्सव का हिस्सा होंगे।
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
- आयोजन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना’ को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।
- महोत्सव’ की शुरुआत 2015 में की थी।
- संस्कृति मंत्रालय का यह एक प्रमुख उत्सव है।
लाभ
- संस्कृतियों के लोगों के बीच आपसी समझ और संबंधों को बढ़ाएगा।
- लोक-कला रूपों की प्रचुरता होगी ।
- उभरते हुए कलाविज्ञान में सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा।
नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल
छठी परिषद की बैठक के एजेंडा में निम्नलिखित विषय शामिल थे:
- मेकिंग इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बनाना
- कृषि को फिर से जीवंत करना
- फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार
- मानव संसाधन विकास में तेजी लाना
- जमीनी स्तर पर सेवा देने में सुधार
- स्वास्थ्य और पोषण
नीति आयोग
- स्थापना 2015 में की गई।(1950 में स्थापित योजना आयोग का स्थान पर)
- एक संविधानेत्तर (Extra-Constitutional) संस्था है।
- प्रकृति सलाहकारी (Advisory) है।
ढाँचा
- नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं।
- उपाध्यक्ष- प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त होते हैं।
- ढांचे में तीन तरह के सदस्य हैं- पूर्वकालिक, अंशकालिक और पदेन।
उद्देश्य
- राष्ट्रीय विकास में बराबर के साझीदार के रूप में राज्यों की भूमिका को सशक्त करना।
- सरकार के सभी स्तरों पर सुशासन के लिए नीतिगत विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए थिंक टैंक के रूप में कार्य करना।
क्षेत्रीय परिषदें
- राज्यों/क्षेत्रों पर प्रभाव डालने वाले विशेष मुद्दों और आकस्मिकताओं हेतु ‘क्षेत्रीय परिषदों’ का गठन करता है।
- प्रधानमंत्री क्षेत्रीय परिषदों के संयोजक होते हैं तथा उस क्षेत्र के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के उप राज्यपाल इसके सदस्य होंगे।
वर्षा की घटती प्रवृत्ति
चर्चा में क्यो
शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार , यह पाया गया है कि चेरापूंजी और आस – पास के क्षेत्रों में वर्षा में में कमी हो रही है ।
- शोधकर्ताओं ने 1901-2019 से वर्षा पैटर्न का निरीक्षण किया और टीम ने पाया कि इस क्षेत्र की वार्षिक औसत वर्षा में गिरावट आई है ।
- डेटा से पता चलता है कि 1973 से 2019 तक अगरतला , चेरापूंजी , गुवाहाटी , कैलाशहर , पासीघाट , शिलांग और सिल्चर के क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा में प्रति दशक 0.42 मिमी की गिरावट आई है ।
- आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 2006 के बाद से वनस्पति क्षेत्र में कमी आई है जबकि फसल भूमि का क्षेत्र बढ़ गया है ।
घटती वर्षा का मुख्य कारण है
- हिंद महासागर के तापमान में वृद्धि
- इस क्षेत्र में वनों की कटाई
- वनभूमि और वनस्पति क्षेत्र को फसली क्षेत्रों में परिवर्तित करना
- वर्षा पैटर्न में बदलाव के कारण झूम खेती या शिफ्टिंग खेती में कमी आई है , जिसने क्षेत्र के लोगों की आजीविका को प्रभावित किया है ।
- पूर्वोत्तर भारत दुनिया के सबसे जैव विविधता संपन्न क्षेत्रों में से एक है । यह दुनिया के ‘ जैवविविधता हॉटस्पॉट ‘ में से एक है
- वर्षा के पैटर्न में बदलाव को ठोस जल प्रबंधन रणनीतियों , वनीकरण , आदि से रोका जा सकता है ।
- मौसिनराम मेघालय का एक शहर है ।
- यह पृथ्वी पर सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला क्षेत्र है ।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है।
- वर्ष 2021 का विषय – ” शिक्षा और समाज में शामिल करने के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना “
- यूनेस्को ने 1999 में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोषित किया था ।
- 2022- 2032 के दशक को अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी भाषाओं के संयुक्त राष्ट्र दशक की तरह मनाया जा रहा है ।
- वर्ष 2008 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भाषाओं के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया गया था ।
- भारत में , वर्ष 2015 से शिक्षा मंत्रालय द्वारा 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस मनाया जाता है ।
- इस वर्ष , मातृभाषा दिवस को मानाने के लिए तीन अलग अलग संगठनों द्वारा चार दिवसीय आभासी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । – शिक्षा मंत्रालय , संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ( आईजीएनसीए ) हैं ।
- इस अवसर पर , अंतर्राष्ट्रीय आभासी सुलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया जाएगा ।
ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब – 2021
चर्चा में क्यों
नाओमी ओसाका और नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब – 2021 जीता है
तथ्य
- जापान की नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्रैडी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है ।
- 2019 में पहली जीत के बाद यह उनका दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब है ।
- इससे पहले उसने 2018 और 2020 में यूएस ओपन का खिताब जीता था ।
- नोवाक जोकोविच ने डेनियल मेदवेदेव को हराकर अपना नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है । उन्होंने इससे पहले 2008 , 2011 , 2012 , 2013 , 2015 , 2016 , 2019 , 2020 ,
- 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था ।
- पुरुष युगल में , इवान डोडिग और फिलिप पॉलेसेक ने टीम के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता है ।
- मिक्स्ड डबल्स में , बारबोरा क्रेजिकोवा और राजीव राम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 जीता है ।
- महिला युगल में , एलिस मेटेंस और आर्यना सबलेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के विजेता हैं । ऑस्ट्रेलियन ओपन
- यह चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से पहला है ।
- अन्य तीन – फ्रेंच ओपन , विंबलडन और यूएस ओपन हैं ।
- पहला ऑस्ट्रेलियाई टेनिस टूर्नामेंट 1905 में मेलबर्न में खेला गया था ।
अरब सागर में पैसेज अभ्यास
सन्दर्भ
भारतीय नौसेना और इंडोनेशियन नौसेना ने अरब सागर में पैसेज अभ्यास ( पासएक्स ) का आयोजन किया ।
- इंडियन नेवी शिप आईएनएस तलवार और इंडोनेशियाई नेवी के मल्टीरोल कार्वेट केआरआई बुंग तोमो ने पैसेज अभ्यास ( पासएक्स ) में भाग लिया ।
- इससे पहले , भारतीय नौसेना ने पैसेज अभ्यास ( पासएक्स ) में ऑस्ट्रेलियाई नौसेना , वियतनामी नौसेना , रूसी नौसेना और यूएसएस निमित्ज स्ट्राइक समूह के साथ भाग लिया था ।
- नवंबर में भारतीय नौसेना द्वारा मालाबार अभ्यास के 24 वें संस्करण की मेजबानी की गई थी ।
- इस मालाबार अभ्यास में अमेरिका , जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने भाग लिया ।
टीम रूद्रा
मुख्य मेंटर – वीरेेस वर्मा (T.O-2016 pcs )
अभिनव आनंद (डायट प्रवक्ता)
डॉ० संत लाल (अस्सिटेंट प्रोफेसर-भूगोल विभाग साकेत पीजी कॉलेज अयोघ्या
अनिल वर्मा (अस्सिटेंट प्रोफेसर)
योगराज पटेल (VDO)-
अभिषेक कुमार वर्मा (प्रतियोगी)
प्रशांत यादव – प्रतियोगी –
कृष्ण कुमार (kvs -t )
अमर पाल वर्मा (kvs-t ,रिसर्च स्कॉलर)
मेंस विजन – आनंद यादव (प्रतियोगी ,रिसर्च स्कॉलर)
प्रिलिम्स फैक्ट विशेष सहयोग- एम .ए भूगोल विभाग (मर्यादा पुरुषोत्तम डिग्री कॉलेज मऊ) ।