12&13 October Prelims Facts

12&13 October Prelims Facts

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूतपूर्व सैनिकों समूह ‘ख’ के पदों पर कितने फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है-5 फीसदी
  • भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को किस स्कूल का डीन नामित किया गया है- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
  •  किस राज्य ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है- गोवा
  • वह राज्य सरकार जिसकी कैबिनेट ने राजधानी में ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है- दिल्ली
  •  हाल ही में किस देश ने रुद्रम-1 एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया- भारत
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्येमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शुभारंभ किया- उत्तराखंड
  • शांति के लिए नोबेल पुरस्कार 2020 किसे प्रदान किया गया है- वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है-10 अक्टूबर
  •  कांग्रेस ने हाल ही में असम में अपने विधायक राजदीप गोवाला को कितने साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है- छह साल
  •  भारत और अमेरिका के बाद किस देश ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया है- पाकिस्तान
  • लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, वह देश जो साल 2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है- दिल्ली
  • हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ संबंध सामान्य बनाने को लेकर हुए समझौते को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी- इजराइल
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मांग को बढ़ावा देने हेतु कितने हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की-73 हजार करोड़ रूपये
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में कितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया-100 रुपये
  • फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए चुना गया है-8
  •  वह टेनिस खिलाड़ी किसने रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स खिताब जीत लिया है- राफेल नडाल
  • हाल ही में किस क्रिकेटर ने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गये है- शोएब मलिक
  • अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) किस दिन मनाया जाता है-11 अक्टूबर
  •  हाल ही में किस राज्य सरकार ने जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की है- आंध्र प्रदेश

Leave a Reply