पाठ – 3 तन्तु से वस्त्र तक

पाठ – 3 तन्तु से वस्त्र तक

NCERT CLASS-6 ( SCIENCE ) शार्ट नोट्स

               RUDRA ACADEMY
                   पाठ - 3
             तन्तु से वस्त्र तक 

प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1 : रेशे कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर : रेशे दो प्रकार के होते है । ( 1 ) प्राकृतिक रेशा ( 11 ) संश्लेषित रेशा ।
प्रश्न 2 : प्राकृतिक रेशों के तीन उदाहरण दीजिए ।
उत्तर : उन , कपास और रेशम ।
प्रश्न 3 : संश्लेषित रेशों का चार उदाहरण दीजिए ।
उत्तर : रेयॉन , पॉलिएस्टर , टेरीकॉट तथा नायलॉन आदि ।
प्रश्न 4 : प्राकृतिक तंतु किसे कहते है ?
उत्तर : कुछ वस्त्रों , जैसे सूती , जूट , रेशमी तथा ऊनी के तंतु पादपों तथा जंतुओं से प्राप्त होते हैं । इन्हें प्राकृतिक तंतु कहते हैं । जैसे – कपास , उन और रेशम आदि ।
प्रश्न 5: संश्लेषित तंतु किसे कहते है ?
उत्तर : कुछ तंतु रासायनिक पदार्थों से निर्मित किये जाते है जिन्हें संश्लेषित तंतु कहते है । जैसे – पोलिएस्टर , नॉयलॉन और एक्रिलीक आदि ।
प्रश्न 6 : कपास ओटना किसे कहते है ?
उत्तर : कपास से बीजों को कंकतन द्वारा पृथक किया जाता है । इस प्रक्रिया को कपास ओटना कहते हैं ।
प्रश्न 7 : कताई किसे कहते है ?
उत्तर : रेशों से तागा बनाने की प्रक्रिया को कताई कहते हैं ।
प्रश्न 8: तकली किसे कहते है ।
उत्तर : कताई के लिए एक सरल युक्ति ‘ हस्त तकुआ ‘ का उपयोग किया जाता है जिसे तकली कहते हैं ।
प्रश्न 9 : हाथ से उपयोग होने वाली कताई युक्ति का नाम बताइए । उत्तर : चरखा ।
प्रश्न 10 : बुनाई किसे कहते है ?
उत्तर : तागों वेफ दो सेटों को आपस में व्यवस्थित करके वस्त्र बनाने की प्रक्रिया को बुनाई कहते हैं ।
प्रश्न 11 : फ्रलैक्स क्या है ?
उत्तर : फ्रलैक्स भी एक पादप है जिससे प्राकृतिक तंतु प्राप्त होता है।
प्रश्न 12 : वस्त्र कैसे बनता है ।
उत्तर : तागों की बुनाई और बंधाई से वस्त्र बनता है ।
प्रश्न 13 : निम्नलिखित तंतुओं को प्राकृतिक तथा संश्लिष्ट में वर्गीकृत कीजिए ।
उत्तर : नायलॉन , ऊन , रुई , रेशम , पॉलिएस्टर , पटसन ।
प्रश्न 14 : रुई तथा जूट ( पटसन ) पादप के किन भागों से प्राप्त होते हैं ?
उत्तर : रुई पादप के फल से प्राप्त होता है जबकि जूट ( पटसन ) पादप के तना को पानी में सड़ा कर प्राप्त किया जाता है ।
प्रश्न 15 : नारियल तंतु से बनने वाली दो वस्तुओं के नाम लिखिए । उत्तर : 1. नारियल की रस्सी 2. नारिलय का पैदान ।
प्रश्न 16 : तंतुओं से तागा निर्मित करने की प्रक्रिया स्पष्ट कीजिए । उत्तर : रेशों से तागा बनाने की प्रक्रिया को कताई कहते हैं । इस प्रक्रिया में , रुई के एक पुंज से रेशों को खींचकर ऐंठते हैं । ऐसा करने से रेशे पास – पास आ जाते हैं और तागा बन जाता है । जिसके लिए तकली या चरखा का उपयोग किया जाता है ।

Leave a Reply