Prelims Facts

Prelims Facts

  • भारत में, बाल दिवस – 14 नवंबर
  • वर्ष 2020 के विश्व मधुमेह दिवस (14 नवंबर) के लिए विषय – द नर्स एंड डायबिटीज
  • वैज्ञानिकों ने म्यांमार में बंदरों की एक नई प्रजाति की खोज की है, जिसका नाम है – पोपा लंगूर
  • जहाजों और पनडुब्बियां निर्माण में आत्मनिर्भरता लाने के प्रतीक के रूप में इस शहर में ‘प्रेरणा स्थल’ नामक एक केंद्र नौसेना डॉकयार्ड के कार्यबल को समर्पित किया गया – विशाखापत्तनम
  • केंद्र सरकार ने इस शहर में 22 एकड़ भूमि पर यमुना नदी तट के बगल में “नव भारत उद्यान” (न्यू इंडिया गार्डन) स्थापित करने का फैसला लिया – नई दिल्ली
  • भारत की पहली महिला जिसने फाइनेंनसियल सर्विसेज इंफॉर्मेशन शेयरिंग एनालिसिस सेंटर की 10,000 डॉलर की साइबर सुरक्षा छात्रवृत्ति प्राप्त की है — मोनिका कुमारी
  • भारत का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक जिसने फ्लाई ऐश से जियो-पॉलीमर कोर्स एग्रीगेट को सफलतापूर्वक विकसित किया है – एनटीपीसी लिमिटेड
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक नया नगर निगम स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है – मानेसर
  • युवाओं को उद्यमी बनने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश से, यह राज्य सरकार 11 फरवरी 2021 को ‘रिटेल एक्सपान्शन प्रोजेक्ट’ का आरंभ करेगी, जिसके तहत राज्य भर में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे – हरियाणा
  • कर्नाटक सरकार ने पहल का आरंभ किया, जो राज्य की राजधानी से परे नवाचार और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर केंद्रित है – ‘बियॉन्ड बेंगलुरु’
  • बिहार में पहला रामसर स्थल (अंतरराष्ट्रीय महत्व की एक आर्द्रभूमि) – बेगूसराय स्थित काबरताल
  • जीविका’ परियोजना के लिए, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दिए गए ‘जिला राष्ट्रीय जल संरक्षण पुरस्कार 2020’ का विजेता – उधमपुर जिला, जम्मू एवं कश्मीर
  • “बाइओग्राफर इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन 2020 एडिटोरियल एक्सीलेंस अवार्ड’ के विजेता – गायत्री पटनायक (बीकन प्रेस के संपादकीय निदेशक)
  • चीन में खेले गए ‘ITTF महिला विश्व चषक 2020’ प्रतियोगिता में अंतिम के विजेता – चेन मेंग
  • यह राज्य सरकार 19 से 25 नवंबर 2020 तक ‘राष्ट्रीय एकता सप्ताह’ मनाएगी – महाराष्ट्र

Leave a Reply