Prelims Facts

Prelims Facts

  • भारत को कितने साल के लिए फिर से अंतरराष्ट्रीमय सौर गठबंधन का अध्यमक्ष चुन लिया गया है- दो साल
  • भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को कितने लाख डॉलर का योगदान दिया है-10 लाख डॉलर
  • हाल ही में किस देश ने Arton Capital’s Passport Index 2020 की सूची में 58वां स्थान प्राप्त किया है- भारत
  • किस देश के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर, जॉन रिचर्ड रीड का हाल ही में निधन हो गया है- न्यूजीलैंड
  •  हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है- केरल
  •  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- रोजगार एवं श्रम विभाग
  •  पदमश्री से सम्मानित किस कुचिपुड़ी नृत्यांगना का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- शोभा नायडू
  • विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस (Global Handwashing Day) किस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर
  • वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जिंक स्मेल्टर संयंत्र लगाने को लेकर किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- गुजरात
  •  मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है. उन्होंने किस फिल्म के लिए ऑस्कर जीता था- गांधी

Leave a Reply