वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपये का कौन सा टैक्स केस जीता है – रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स
दुश्मन पर नजर रखने के लिए इंडिया ने किस देश से तीस जनरल MQ-9A रीपर ड्रोन खरीदने की डील की है – अमेरिका
भारत के न्यूक्लियर साइंटिस्ट ‘शेखर बसु’ का कोरोना वायरस से निधन हो गया, उन्हें कौन सा बड़ा सम्माके न मिला था- पद्मश्री
शेखर बसु एटॉमिक एनर्जी कमिशन (AEC) के पूर्व चेयरमैन, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के निदेशक और एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट के सचिव रह चुके थे – शेखर बसु का जन्म 20 सितंबर 1952 को हुआ था
जीमेक्स (JIMEX) नामक समुद्री अभ्यास भारत और किस देश का संयुक्त सैन्य अभ्यास है – जापान
अमेरिकी कोर्ट ने राष्ट्र पति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किस चीनी ऐप पर बैन लगाने के आदेश पर रोक लगा दी है – टिक टॉक
29 सितम्बर 2020 को गूगल ने किनकी डूडल बनाई हैं – जोहरा सहगल
फ्राइडे फ़ॉर फ्यूचर (FFF) मूवमेंट का नेतृत्व किसने किया था – छात्रों और युवाओं ने
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायधीश के रूप में नामित किया है – एमी कोनी बैरेट
भारत ने बौद्धिक संपदा के सहयोग पर किस देश से समझौता किया है – डेनमार्क
भारत के किस राज्य ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार’ जीता है- केरल