Skip to content
- हाल ही में वनवासी समागम का आयोजन किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में किया गया – उत्तर प्रदेश
- संस्कृति मंत्री की अध्यक्षता में अगले दो वर्षों तक किस भारतीय नदी का अध्ययन करने के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है – सरस्वती
- OTPRMS प्रमाण पत्र, जिसे हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस केंद्रीय मंत्रालय से सम्बंधित है?– शिक्षा मंत्रालय
- किस संस्था ने एक नियम की घोषणा की जिसने बैंकों के अतिरिक्त टियर 1 (AT1) बांड्स को 100-वर्ष की परिपक्वता के साथ स्वीकार करने की मांग की?– सेबी
- अखिल भारतीय पर्यटक वाहन प्राधिकरण और परमिट नियम, किस तारीख से लागू होंगे?– 1 अप्रैल, 2021
- ‘कालानमक चावल महोत्सव’ किस राज्य में आयोजित किया जायेगा? – उत्तर प्रदेश
- किस भारतीय निकाय ने ‘India FinTech: A USD 100 Billion Opportunity’ रिपोर्ट जारी की है? – फिक्की
- ई-कॉमर्स नीति के मसौदे का अनावरण किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा किया गया है? – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
- संगठित क्षेत्र के लिए श्रम मंत्रालय का स्थापना-आधारित नौकरी सर्वेक्षण वर्ष में कितनी बार किया जाता है?- त्रैमासिक
- भारत का पहला केंद्रीयकृत वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल (Centralised Air-Conditioned Railway Terminal) किस शहर में स्थापित किया जायेगा? – बेंगलुरु
Cook with me
Share this content
You Might Also Like