PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • OPELIP किस संगठन द्वारा वित्त पोषित एक आदिवासी आजीविका विकास कार्यक्रम है – IFAD
  • ICRISAT का मुख्यालय कहाँ स्थित है – हैदराबाद
  • CARICOM का मुख्यालय कहाँ है? – गुयाना
  • कोविड-19 टीकों को मित्र देशों तक पहुँचाने की भारत की पहल का नाम क्या है?– वैक्सीन मैत्री
  • नागरहोल टाइगर रिजर्व भारत के किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है? कर्नाटक
  • हाल ही में जिस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है- स्विट्जरलैंड
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रतिवर्ष अनुमानतः जितने प्रतिशत खाद्य उत्पादन बर्बाद हो जाता है- 17 प्रतिशत
  • हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने गैरसैंण (Gairsain) को राज्य का नया प्रशासनिक मंडल घोषित किया है- उत्तराखंड
  • जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) जिस दिन मनाया जाता है- 7 मार्च
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) जिस दिन मनाया जाता है- 8 मार्च
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में जिस राज्य को पहला स्थान दिया है- ओडिशा
  • नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी जिसे सौंप दी है- ऋषि कट्टेल
  • हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती के फाइनल में जीत दर्ज कर 65 किलो भार वर्ग में विश्व की नम्बर वन पहलवान बन गयीं हैं- विनेश फोगाट

Leave a Reply