PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • हाल ही में आयकर विभाग ने एक पहल शुरू की है, जिसकी सहायता से ITR मिनटों में भर जाएगा, उसका नाम है- झटपट प्रोसेसिंग
  • तानसेन महोत्सव किस राज्य द्वारा मनाया जाता है- मध्य प्रदेश
  • हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ दो दिवसीय समुद्री मार्ग अभ्यास PASSEX का आयोजन किया- वियतनाम
  • हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) कि किस सेक्शन का उद्घाटन किया- न्यू आऊपुर-न्यू खुर्ला सेक्शन
  • हाल ही में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने किस राज्य की 1000 वर्ष पुरानी परंपरागत हस्त निर्मित कला ‘मोनपा’ के लिए कागज निर्माण इकाई की शुरुआत की- अरुणाचल प्रदेश
  • हाल ही में किस ने देश के सबसे युवा मेयर के रूप में शपथ ली- आर्मा राजेंद्र (तिरुवंतपुरम, केरल)
  • हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने देश के कितने समुद्री तटों पर अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग फहराया- 8

Leave a Reply