PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में जितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया- तीन 
  • वह देश जिसके प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे- ब्रिटेन 
  • ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और जिस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी- म्यांमार 
  • हाल ही में जिस देश ने अंगारा A5 हैवी-लिफ्ट रॉकेट को लॉन्च किया- रूस 
  • अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने वर्ष 2023 FIH पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लगातार दूसरी बार जिस राज्य को सौंपे जाने की घोषणा की है- ओडिशा 
  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को जिस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है- तेलंगाना 
  • साल 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले जिस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- श्रीपति खांचनाले 
  • गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है- सनी देओल 
  • विजय दिवस (Vijay Diwas) जिस दिन मनाया जाता है- 16 दिसंबर 
  • हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में जिस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है- इंटरसेप्टर सी-454

Leave a Reply