PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • जिस देश के प्रधानमंत्री को नोबल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है – इजराइल 
  •  भारत के जिस न्यायालय के एक फैसले के मुताबिक, केंद्र और राज्यों को नागरिकों की अर्जित संपत्तियों पर अनिश्चितकालीन अधिकार रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है – सर्वोच्च न्यायालय 
  •    प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के जिस सत्र को आभासी तौर पर संबोधित किया है – 80 वां सत्र
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष के तौर पर जिसे नियुक्त किया गया है – ग्रेग बार्कले 
  • जो राजनेता बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गये हैं – विजय कुमार सिन्हा 
  • जिस निजी बैंक का विलय सिंगापुर के DBS बैंक में कर दिया गया है – लक्ष्मी विलास बैंक 
  • भारत में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 26 नवंबर 
  • ऑस्कर अवार्ड्स के लिए जिस फिल्म को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है – जल्लीकट्टू 
  • दुनिया के जिस महानतम फुटबॉल खिलाड़ी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है – डिएगो माराडोना 
  • बिहार विधानसभा के नए निर्वाचित सभापति – विजय कुमार सिन्हा
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने के साथ लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड के समामेलन की योजना को स्वीकृति दी – DBS बैंक इंडिया लिमिटेड
  • इस भुगतान बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रस्तुत करने की घोषणा की – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)
  • पहला भारतीय कार्यक्रम जिसने अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता – दिल्ली क्राइम (ड्रामा वेबसीरीज)
  • ग्लोबल सेंटर फॉर न्यूक्लियर एनर्जी पार्टनरशिप (GCNEP) के तहत, भारत और इस देश ने परमाणु ऊर्जा के संदर्भ में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का कालावधी 10 वर्षों के लिए बढ़ाया – संयुक्त राज्य अमेरिका
  • भारत इस देश में काबुल नदी पर ‘शाहतूत बांध’ का निर्माण करने वाला है – अफगानिस्तान
  • भारत और भूटान की सीमा पर बना अभयारण्य, जिसे वर्ष 2020 के लिए ‘TX2 संरक्षण उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्राप्त हुआ – ट्रांसबाउंडरी मानस संरक्षण क्षेत्र (TraMCA)
  • राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2020’ का आयोजन विज्ञान प्रसार और इस राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया – त्रिपुरा
  • राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की पहल, जिसके तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक सहकारी समितियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा – सहकार प्रज्ञा

Leave a Reply