PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • जो व्यक्ति यूके बुकर पुरस्कार 2020 विजेता हैं – डगलस स्टुअर्ट
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नई नीति के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए किसी खिलाड़ी की न्यूनतम आयु होनी चाहिए – 15 साल
  • ग्लोबल इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन अर्थात इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की स्थापना फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा जिस वर्ष की गई थी – वर्ष 1889
  • दुनिया-भर में जिस दिन विश्व बाल दिवस मनाया जाता है – 20 नवंबर
  • इस देश के लिए ग्रीन क्लाइमेट फंड ने 256 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशी मंजूर की है – बांग्लादेश
  • इस सप्ताह चंद्रमा से चट्टानों के सैंपलों को लाने के लिए एक मानव रहित अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर उतारने के लिए जो देश पूरी तरह तैयार है – चीन
  • जिस वैक्सीन निर्माता ने अपने कोविड -19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति की मांग की है – फाइजर
  • भारत ने अभी हाल ही में अपने उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में परिवहन क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए जिस अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान के साथ 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – विश्व बैंक
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा अभी हाल ही में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में जिस राष्ट्र को शीर्ष पर रखा गया है – ऑस्ट्रेलिया
  • भारत के जिस नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) को तीन साल के लिए इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन, जिनेवा के एक्सटर्नल ऑडिटर के तौर पर चुना गया है – गिरीश चंद्र मुर्मू
  • सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान – पश्चिम बंगाल
  • साउथ बटन आयलैंड राष्ट्रीय उद्यान (03 वर्ग किलोमीटर में फैला भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान) – अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
  • श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान – आंध्र प्रदेश
  • 21 नवंबर और 22 नवंबर 2020 को, भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के बीच ‘SITMEX-20’ नामक त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण में आयोजित किया गया – अंडमान समुद्र
  • बैंक कर्मचारियों के वेतन में संशोधन तथा सेवा शर्तों में सुधार विषयक 11 वां द्विपक्षीय समझौता’ पर अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA), राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (NCBE), राष्ट्रीय बैंक श्रमिक संगठन (NOBW), भारतीय राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी महासंघ (INBEF) इन चार संघों ने के साथ मिलकर हस्ताक्षर किए – भारतीय बैंक संघ (IBA)
  • त्स्य पालन विभाग द्वारा घोषित, अंतर्देशीय मत्स्य पालन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य – उत्तर प्रदेश
  • मत्स्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य – ओडिशा
  • 25 नवंबर 2020 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद में दो दिवसीय ‘अखिल भारतीय वक्ता सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे – केवडिया, गुजरात
  • इस राज्य सरकार ने 5T पहल (टेक्नॉलजी, ट्रैन्स्पेरन्सी, टीम वर्क और टाइम लीडिंग टू ट्रांसफॉर्मेशन) के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग की 11 ऑनलाइन सेवाओं का उद्घाटन किया – ओडिशा
  • मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने 20 नवंबर 2020 को 12 दिवसीय ‘तुंगभद्रा पुष्करम्’ उत्सव का उद्घाटन जिले के कोथापेटा के सांकल भाग घाट में किया – कुरनूल

Leave a Reply