PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • किस देश ने पाकिस्तान सहित 12 देशों के आगंतुकों को विजिट वीजा जारी करने से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है- यूएई
  • भारत को अपना नौवां बोइंग P-8I निगरानी विमान किस एयरोस्पेस कंपनी से प्राप्त हुआ है- बोइंग
  • किस देश की अदालत ने जेयूडी चीफ हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है- पाकिस्तान
  • सरकार को विवाद से विश्वास स्कीम के तहत कुल कितनी कर राशि प्राप्त हुई है-72,480 करोड़ रुपये
  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अभी हाल ही में किस मामले में केंद्र सरकार के लिए संबद्ध राज्य की सहमति को अनिवार्य कर दिया है- सीबीआई क्षेत्राधिकार 
  • नवनिर्वाचित 17वीं बिहार विधान सभा के प्रो-टेम स्पीकर के तौर पर जिसने शपथ ली- जीतन राम मांझी
  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती कब मनाई जाती है-19 नवंबर
  •  विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है-19 नवंबर
  •  वैक्सीन निर्माताओं में से जिसने दावा किया है कि इसकी कोविड -19 वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी है- फाइजर
  • वह राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार जिसने मास्क नहीं पहनने के लिए 2000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है- दिल्ली

Leave a Reply