समीक्षा :
- भारत उतरी गोलार्ध में स्थित है ।
- इसका मुख्य भाग 8 ° 4 ‘ उत्तर से 37 ° 6 ‘ उत्तर अक्षांश तथा 68 ° 7 ‘ पूर्व से 97 ° 25 ‘ पूर्व देशांतर तक है ।
- कर्क रेखा 23 ° 30 ‘ उत्तर में देश को लगभग दो भागों में बाँटती है ।
- मुख्य भू – भाग के दक्षिण – पूर्व में , अंडमान और निकोबार द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी में तथा दक्षिण – पश्चित में लक्षद्वीप द्वीप समूह अरब सागर में स्थित हैं ।
- भारतीय संघ राज्य का सबसे दक्षिणी बिंदु , जो इंदिरा बिंदु कहा जाता था . सन 2004 में सुनामी लहरों के कारण समुद्र में जल मग्न हो गया ।
- भारत के का कुल क्षेत्रफल लगभग 32.8 लाख वर्ग कि.मी. है । भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 2.4 प्रतिशत है ।
- भारत की स्थल सीमा रेखा लगभग 15,200 कि.मी. और समुंद्री तट रेखा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप समूह के साथ 7,516.6 कि.मी. है ।
- गुजरात से अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय समय में दो घंटे का अंतर है अतः 82,1/2 पूर्व देशांतर रेखा को भारत कि मानक याम्योत्तर माना गया है जो कि उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर से गुजरती है ।
- सन 1869 में स्वेज नहर के खुलने से भारत और यूरोप के बीच दूरी 7,000 कि.मी. कम हो गई है । सन 1947 से पूर्व भारत में दो प्रकार के राज्य थे प्रान्त और रियासत ।
- भारत और श्रीलंका के बीच में छोटा समुन्दी रास्ता पाक जलसन्धि तथा मन्नार कि खाड़ी है ।
अभ्यास
प्रश्न– भारत के भूभाग का कितना क्षेत्रफल है ?
उत्तर : 32.8 लाख वर्ग किमी ।
प्रश्नः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व ने कौन सा स्थान है ?
उत्तर : भारत का सातवाँ स्थान ।
प्रश्न : उन देशों के नाम लिखो जो क्षेत्रफल में भारत से बड़े है ?
उत्तर : रूस , कनाडा , अमेरीका , चीन , ब्राज़ील , ऑस्ट्रेलिया ।
प्रश्न : भारत में कितने राज्य तथा कितने केन्द्रशासित क्षेत्र है ?
उत्तर : भारत में 29 राज्य तथा 7
प्रश्नः भारत के उतर पश्चिम , उतर तथा उतर पूर्वी सीमा पर कौन सा पर्वत स्थित है ?
उत्तर : नवीनतम वलित पर्वत ।
प्रश्नः सन 1869 में स्वेज नहर के खुलने से भारत और यूरोप हे बीच के दुरी कितनी कम हो गई है ?
उत्तर : 7000 किमी ।
प्रश्न : भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलसंधि कौन सी है ?
उत्तर : पाक जलसंधि ।
प्रश्न : भारत के सात केन्द्रशासित क्षेत्र कौन कौन से है ।
उत्तर : चंडीगढ़ , दिल्ली , दीव और दमन , दादरा एंव नगर हवेली , पोंडिचेरी , लक्षद्वीप , अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह ।
प्रश्न : भारत की सबसे लम्बी तट रेखा वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर : गुजरात
प्रश्न : भारत कौन से गोलाद्ध में स्थित है ?
उत्तर : उतरी गोलाद्ध ।
प्रश्न : भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर : 2.4 प्रतिशत ।
प्रश्नः सुनामी 2004 का प्रमुख परिणाम क्या रहा ?
उत्तर : भारत संघ राज्य का सबसे दक्षिणी बिंदु जो इंदिरा बिदु खा जाता था , सन 2004 का सुनामी लहरों के कारण समुंद्र में जलमग्न हो गया ।
प्रश्न : भारत कि तटरेखा लगभग कितनी लम्बी है ? उत्तर : 7517 किमी ।
प्रश्न : गुजरात से अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय समय में कितने घंटो का अंतर है ?
उत्तर : 2 घंटो ।
प्रश्न : भारत के दो अंतिम अक्षांश बिन्दुओ के बीच किमी में मापी गई दुरी क्या है ?
उत्तर : 3214 किमी ।
प्रश्नः सन 1947 से पूर्व भारत में कौन से दो प्रकार के राज्य थे ?
उत्तरः सन 1947 से पूर्व भारत में निम्नलिखित दो प्रकार के थे : 1. प्रात 2. रिसायत