20 July 2021 Prelims fact

20 July 2021 Prelims fact

  • 81 पारियों में 14 शतक (सबसे तेज) लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है- बाबार आजम
  •    विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 जुलाई
  • चांगजियांग परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आधिकारिक तौर पर दुनिया के पहले वाणिज्यिक मॉड्यूलर छोटे रिएक्टर ‘लिंगलोंग वन’ का निर्माण शुरू कर दिया है- चीन
  •   मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना – राजस्था
  • वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं- शिखर धवन
  • अमराबाद टाइगर रिजर्व, जो हाल ही में चर्चा में रहा, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है – तेलंगाना
  • खाड़ी क्षेत्र में भारतीय जहाजों की सुरक्षा के लिए भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है? – ऑपरेशन संकल्प
  • Common High Court of UT of Jammu and Kashmir and UT of Ladakh’ का नया नाम क्या है? – High Court of Jammu and Kashmir and Ladakh
  • मनुष्यों में मंकीपॉक्स का पहला मामला 1970 में किस देश में दर्ज किया गया था? – कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
  • 2021 में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मेजबान कौन सा देश है? – न्यूजीलैंड

Leave a Reply