29 June 2021 Prelims fact

29 June 2021 Prelims fact

  • हाल ही में रेबीज मुक्त होने वाला पहला राज्य कौन बना – गोवा
  • हाल ही में जारी वैश्विक शांति सूचकांक- 2021 में कौन सा देश शिर्ष पर रहा – आइसलैंड
  • हाल ही में कौन सा देश मलेशिया को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम आयल निर्यातक बना है – इंडोनेशिया
  • हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 गलियारा आर्थिक सहायता योजना शुरू की गई – दिल्ली
  • हाल ही में जारी स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स 2020 में कौन सा पहले स्थान पर रहा – इंदौर एवं सूरत संयुक्त रूप से
  • हाल ही में IEP द्वारा जारी वैश्विक शांति सूचकांक 2021 में भारत को 163 देशों में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है – 135 वां
  • अंतरराष्ट्रीय MSMEs दिवस कब मनाया जाता है – 27 जून को

Leave a Reply