हाल ही में, कोरोना टिकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “जान है तो जहान है” नामक अभियान शुरू किया है यह किस मंत्रालय की पहल – अल्पसंख्यक मामले के मंत्रालय द्वारा
विश्व सिकल सेल दिवस कब मनाया जाता है – 19 जून
हाल ही में, अमेरिकी असेट मैनेजमेंट फर्म मर्सर द्वारा जारी की गई कास्ट ऑफ लिविंग सर्वे में विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है – अश्गवात ( तुर्कमेनिस्तान)
हाल ही में हेमिस त्सेचु उत्सव कहां मनाया गया – लद्दाख
हाल ही में जारी ” ईज आफ लिविंग इंडेक्स 2020″ में कौन-सा शहर शीर्ष पर रहा – बेंगलुरु
हाल ही में जारी सतत विकास रिपोर्ट- 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा – स्वीडन
हाल ही में किस राज्य में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना” शुरू किया गया – बिहार