हाल ही में एशियाई विकास बैंक ( ADB) और भारत सरकार ने ‘चेन्नई कन्याकुमारी औद्योगिक कॉरिडोर ( CKIC) के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। – 484 मिलियन अमेरिकी डॉलर
हाल ही में भारत सरकार ने किस देश को सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डालर का ‘लाइन आफ क्रेडिट (LOC) जारी किया – श्रीलंका को
हाल ही में जारी ‘ वैश्विक शांति सूचकांक 2021’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा – आइसलैंड
हाल ही में भारतीय मूल के किस अमेरिकी को माइक्रोसॉफ्ट ने अपना चेयरमैन नियुक्त किया – सत्या नडेला
हाल ही में दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह किस देश से प्रक्षेपित किया जाएगा – न्यूजीलैंड
deep ocean mission के लांच की घोषणा किस देश ने की है – भारत
विश्वयुद्ध यौन हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है – 19 जून