NCERT CLASS-6 ( SCIENCE ) शार्ट नोट्स
RUDRA ACADEMY
पाठ - 9
सजीव एवं उनका परिवेश
प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1 : मछली किस अंग से सांस लेती है ।
उत्तर : मछली अपने गिल से सांस लेती है ।
प्रश्न 2 : आवास किसे कहते है ।
उत्तर : किसी सजीव का वह परिवेश जिसमें वह रहता है , उसका आवास कहलाता है ।
प्रश्न 3 : अनुकूलन किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है , अनुकूलन कहते हैं ।
प्रश्न 4 : स्थलीय आवास किसे कहते है ।
उत्तर : स्थल ( जमीन ) पर पाए जाने वाले पौधों एवं जंतुओं के आवास को स्थलीय आवास कहते हैं ।
प्रश्न 5 : जलीय आवास किसे कहते है ?
उत्तर . जलाशय , दलदल , झील , नदियाँ एवं समुद्र , जहाँ पौधे एवं जंतु जल में रहते हैं , जलीय आवास कहते है ।
प्रश्न 6 : जैव घटक किसे कहते है ?
उत्तर : किसी आवास में पाए जाने वाले सभी जीव जैसे कि पौधे एवं जंतु उसके जेव घटक है ।
प्रश्न 7 : अजैव घटक किसे कहते है ?
उत्तर – मिट्टी , वायु एवं जल जैसी अनेक निर्जीव वस्तुएँ आवास के अजैव घटक हैं । सूर्य का प्रकाश एवं ऊष्मा भी परिवेश के
प्रश्न 8 : अंकुरन किसे कहते है ?
उत्तर : यह बीज से एक नए पौधे का प्रारंभ है , जब बीज से अंकुरन निकल आता है तो इस प्रक्रिया को अंकुरन कहते है ।
प्रश्न 9 : भिन्न – भिन्न आवासों में जीवों की विविधता का क्या कारण है ।
उत्तर : भिन्न – भिन्न आवासों के अजैव कारकों में परिवर्तन होते रहते है । जंतु विभिन्न अजैव कारकों के लिए विभिन्न विधियों से अपने आपको अनुकूलित कर लेते हैं । वे जंतु जो इन परिवर्तनों के प्रति अपने आपको ढाल पाते वे मर जाते हैं । वे जन्तु जो अपने आपको अनुकुलित कर लेते हैं उनमें विविधता पाई जाती है ।
प्रश्न 10 : सजीवों समान्य चरित्रागत लक्षणों को लिखों ।
उत्तर : ( i ) सजीवों को भोजन , शसन तथा उत्सर्जन करते है । ( ii ) इनमें जनन की क्रिया होती है । ( II ) वे वृद्धि और गति करते हैं । प्रश्न 11 : डॉलफिन एवं व्हेल जैसे कुछ जंतुओं में गिल नहीं होते तो वे किस अंग के द्वारा श्वास लेते हैं ?
उत्तर : ये सिर पर स्थित नासाद्वार अथवा वात – छिद्रों द्वारा श्वास लेते हैं ।
प्रश्न 12 : उत्सर्जन किसे कहते है ।
उत्तर : हमारे शरीर में कुछ अपशिष्ट पदार्थ उत्पन्न होते हैं , सजीवों द्वारा इन अपशिष्ट पदार्थों के निष्कासन के प्रक्रम को उत्सर्जन कहते हैं ।
प्रश्न 13 : उद्दीपन किसे कहते है ?
उत्तर : वातावरण में होने वाले इन परिवर्तनों को उद्दीपन कहते हैं । प्रश्न 14 : दो मरूस्थलीय पौधे का नाम लिखों ।
उत्तर : नागफनी और बबुल
प्रश्न 15 : नागफनी में प्रकाश संश्लेषण पौधे के किस भाग से होता है ?
उत्तर : नागपफनी में प्रकाश – संश्लेषण सामान्यतः तने में होता है । प्रश्न 16 : नागपफनी में तना का दो कार्य लिखों ।
( 1 ) नागफनी में प्रकाश – संश्लेषण सामान्यतः तने में होता है । ( II ) से जल – संरक्षण में सहायता मिलती है ।
प्रश्न 17 : पर्यनुकूलन किसे कहते है ?
उत्तर : अल्प अवधि में किसी एक जीव के शरीर में होने वाले ये छोटे – छोटे परिवर्तन को पर्यनकुलन कहते हैं ।
प्रश्न 18 : नागफनी मरूस्थल में जीवित रहने के लिए किस प्रकार अनुकूलन करता है ?
उत्तर : नागफनी एक मरुस्थलीय पौध है जिसमें पत्तियाँ या तो अनुपस्थित होती हैं अथवा बहुत छोटी होती हैं । इससे पत्तियों से होने वाले वाष्पोत्सर्जन में होने वाले जल ह्रास में कमी आती है । नागफनी में पत्ती जैसी जिस संरचना को आप देखते हैं , वह वास्तव में इसका तना है इन पौधों में प्रकाश – संश्लेषण सामान्यतः तने में होता है । तना एक मोटी मोमी परत से ढका होता है , जिससे पौधे को जल – संरक्षण में सहायता मिलती है । इस प्रकार नागफनी मरूस्थल में जीवित रहने के लिए अनुकूलन करता है ।