PRELIMS FACTS

PRELIMS FACTS

  • भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास कौन सा है, जो हिंद महासागर क्षेत्र (-IOR) में आयोजित किया जा रहा है – ट्रॉपेक्स
  • ट्विटर के मेड-इन-इंडिया विकल्प का नाम क्या है, जो हाल ही में ख़बरों में था?– कू
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार, पूरे देश में कितने मैनुअल मैला ढोने वालों की पहचान की गई है?– 66,692
  • किस देश ने विश्व दलहन दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था? – बुर्किना फासो
  • किस भुगतान कंपनी ने घोषणा की कि वह क्रिप्टोकरेंसी को अपने नेटवर्क में शामिल करेगी?– मास्टरकार्ड
  • देश में NGO द्वारा प्राप्त विदेशी अनुदान को किस अधिनियम द्वारा विनियमित किया जाता है?– विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA)
  • किस म्यूच्यूअल फण्ड हाउस द्वारा फ्रेंकलिन टेम्पलटन यूनिटहोल्डर्स को 9,122 करोड़ रुपये का वितरण किया जायेगा? – एसबीआई म्यूचुअल फंड
  • हाल ही में कैग के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 के दौरान 247 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) द्वारा अर्जित लाभ क्या है? – 1.78 लाख करोड़ रु
  • स्मार्ट-अप अनुदान, जो हाल ही में ख़बरों में था, किस भारतीय बैंक से सम्बंधित है?– एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? – गुड़गांव

Leave a Reply